Ludhiana Weather Update: शहर के कई इलाकाें में वर्षा से मौसम में घुली ठंडक, सुबह से छाई थी स्माग
Ludhiana Weather Update शहर में माैसम का मिजाज बदल गया है। कई इलाकाें में वर्षा से स्माग के साथ ही अब धुंध से भी राहत मिल सकती है। सुबह आठ बजे के करीब पारा 14 डिग्री सेल्सियस रहा

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Weather Update: शहर में बुधवार सुबह स्माग से परेशान लाेगाें काे बड़ी राहत मिली है। दाेपहर 11 बजे के बाद शहर के कई इलाकाें में तेज बारिश से माैसम का मिजाज बदल गया है। इससे पहले सुबह स्माग के साथ बादलों के आने से विजिबिलिटी काफी कम रही थी। वहीं हल्की हवा भी चल रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है। सुबह आठ बजे के करीब पारा 14 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 298 के स्तर पर था। हालांकि मौसम विभाग ने आज दिन में बादल छाए रहने जबकि कल और परसों घनी धुंध छाई रहने के आसार जताए थे।
वर्षा हाेने पर स्माग से मिल सकती है राहत
माैसम विभाग ने अनुमान जताया था कि गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। बता दें कि दिवाली के अगले दिन से ही शहर की हवा काफी खराब चल रही है। जिसके चलते लोगो को काफी मुश्किलों आ रही हैं। इसके साथ विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मोहाली में घनी धुंध छाए रहने की संभावना है। धुंध सुबह शाम छाई रहेगी। इन जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। डा. मनमोहन के अनुसार अगर पंजाब में वर्षा हो जाती है तो कई जिलों को स्माग से राहत मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें-Road Accident: फरीदकोट के AAP विधायक गुरदित्त सेखों हादसे में बाल-बाल बचे, लुधियाना में कार दुर्घटनाग्रस्त
जम्मू कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी से तापमान गिरा
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर पंजाब में भी दिख रहा है। ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे राज्य में ठिठुरन एकाएक बढ़ गई। आने वाले दिनाें में पंजाब में और धुंध छाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।