Road Accident: फरीदकोट के AAP विधायक गुरदित्त सेखों हादसे में बाल-बाल बचे, लुधियाना में कार दुर्घटनाग्रस्त
Road Accident पंजाब के औद्याेगिक शहर लुधियाना में आम आदमी पार्टी के एक विधायक हादसे का शिकार हाे गए। यह हादसा धुंध के कारण हुआ है। बचाव हाेने के बाद कार से विधायक सेखों चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।

जेएनएन, लुधियाना। Road Accident In Ludhiana: फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। शहर के बद्दोवाल इलाके में सेखाें की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में विधायक का बचाव हाे गया है। जानकारी के अनुसार बद्दोवाल के पास सेखाें की सरकारी कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। इससे वाहन थोड़ा क्षतिग्रस्त हुआ है।
दूसरी कार से चंडीगढ़ रवाना हुए विधायक
इसके बाद अन्य कार से विधायक सेखों चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे के बाद बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थक पहुंच गए। बताया जा रहा है कि धुंध से विजिबिलिटी कम होने से आगे वाली गाड़ी ने ब्रेक लगा दी थी जिससे ही यह हादसा हाे गया। गाड़ी के ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस कर्मचारी भी पहुंच गए।
पराली के धुएं से सड़काें पर धुंध
गाैरतलब है कि पंजाब में पराली जलाने के मामले आने के बाद धुंध काफी बढ़ गई है। इसके चलते ही वाहन चालक हादसाें का शिकार हाे गए है। आने वाले दिनाें में इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती है। विधायक ने बताया कि वह फरीदकाेट से चंडीगढ़ जा रहे थे। इसी दाैरान यह हादसा हुआ। गुरदित सिंह सेखाें ने कहा कि उनके शरीर को एक बार झटका जरूर लगा है। बाकी एक बार प्राथमिक जांच जरूर करवाएंगे।
यह भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत
संसू, श्री माछीवाड़ा साहिब। हादसे में एक व्यक्ति की माैत हाे गई। सुभाष चंद्र साहनी (27) की मंगलवार सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह ठेकेदार के यहां शटरिंग लगाने का काम करता था और प्रतिदिन की तरह अपने घर से राहों जाने के लिए मोटरसाइकिल पर निकल पड़ा। सुभाष चंद्र मोटरसाइकिल द्वारा राहों रोड़ सि्थत गिल फार्म निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे फेट मार दी। इस हादसे में सुभाष चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।