Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ludhiana Train Travel Alert: लुधियाना स्टेशन में एक फरवरी से चलेगी अधिक ट्रेनें, जानें पूरा शेड्यूल

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 11:46 AM (IST)

    Ludhiana Train Travel Alert किसान आंदोलन के चलते इन दिनों करीब एक दर्जन ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। अधिकारी बताते हैं कि एक फरवरी से करीब एक दर् ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    ट्रेनाें के परिचालन से पहले लुधियाना स्टेशन में बढ़ी भीड़। (जागरण)

    लुधियाना, [डीएल डॉन]। Ludhiana Train Travel Alert:  नॉर्दन रेलवे की ओर से  निर्देश जारी हुआ है कि 1 फरवरी से  13 नई ट्रेनों का परिचालन  शुरू हो जाएगा। जिला अधिकारी बताते हैं कि ट्रेनों का परिचालन कम होने से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है जिसके चलते  रेलवे ने ट्रेन बढ़ाने की घोषणा की है। 

    उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन के चलते इन दिनों करीब एक दर्जन ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। अधिकारी बताते हैं कि एक फरवरी से करीब एक दर्जन और नई ट्रेनों का परिचालन शुरू हाेने से  यात्रियों को सहूलियत होगी।                                     

     स्टेशन पर सभी व्यवस्था दुरुस्त : सलारिया

    लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन एक फरवरी से  ट्रेन में बढ़ाने के बारे में लुधियाना रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अशोक सिंह सलारियाने कहा कि नॉर्दर्न रेलवे की ओर से ट्रेनों को बढ़ाने का निर्देश जारी हुआ है। इससे नॉर्दन रेलवे में सभी स्टेशनों पर व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। सलारिया ने कहा कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सभी व्यवस्था पुख्ता है और ट्रेनों का आवागमन सतर्कता के साथ जारी है।

                                               

    ट्रेनों के परिचालन को लेकर सभी व्यवस्था पुख्ता : ट्रैफिक इंस्पेक्टर  

    नॉर्दर्न रेलवे द्वारा तीरथ ट्रेनों को बढ़ाए जाने के बारे में फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि ट्रेनी कम चलने से यात्रियों को असुविधा हो रही है जिससे नॉर्दर्न रेलवे ने ट्रेनों को बढ़ाई है और परिचालन की सभी व्यवस्था पुख्ता की है।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें