Ludhiana News: लोकनृत्य में लुधियाना और रोल-प्ले में पटियाला फर्स्ट, विजेता टीमें नकद पुरस्कार से सम्मानित
Ludhiana News पंजाब में एक बार फिर से लोक नृत्य और रोल प्ले काे प्रफुल्लित किया जा रहा है। इसके तहत राज्यस्तरीय प्रतियोगिता गुरु हरगोबिंद खालसा कालेज गुरुसर सुधार और गुरु हरगोबिंद खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार में आयोजित की गई।

जागरण संवाददाता, जगराओं (लुधियाना)। Ludhiana News: पंजाब के सरकारी माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के लोक नृत्य और रोल प्ले की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता गुरु हरगोबिंद खालसा कालेज गुरुसर सुधार और गुरु हरगोबिंद खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार में आयोजित किया गया। सहायक नोडल अफसर प्रदीप छाबड़ा सभी भाग लेने वाली टीमों का स्वागत किया और बच्चों को युवावस्था के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली और घरों में देखे जाने वाले बिंदुओं पर विस्तार से बताया।
नशे के खिलाफ अभियान को तेज करने की कवायद
लोकनृत्य में 19 जिलों की टीमों में लुधियाना की टीम ने पहला, पटियाला ने दूसरा और होशियारपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। रोल -प्ले में भाग लेने वाली 19 जिले की टीमों में पटियाला की टीम ने पहला, फाजिल्का ने दूसरा व पठानकोट ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता टीमों को शिक्षा विभाग द्वारा नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। लड़कों व लड़कियों ने नशे के खिलाफ अभियान को तेज करने, बाल यौन शोषण की निंदा करने के लिए आगे आने के लिए, बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान, निरक्षरता उन्मूलन के लिए लोकनृत्य और रोल प्ले प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्होंने वाकपटुता से स्कूली शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देने का प्रचार किया, बिना किसी भेदभाव के लड़के-लड़कियों को घर पर अवसर देने के विषय पेश किए।
सरबजीत कौर ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक दायित्व निभाया
डा.एसएस थिंद सचिव जीएचजी खालसा कालेज सुधार व अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। अब यह विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेगी। विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। टीमों के छात्र, शिक्षकों व कर्मचारियों को निदेशक एससीईआरटी पंजाब ने सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। करमजीत सिंह ग्रेवाल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रिंसिपल जसप्रीत कौर व सरबजीत कौर ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व निभाया। प्रिंसिपल गुरजीत कौर लेक्चरार संचालन पंधेर, शिक्षक कलाकार रंग हरजिंदर ने रोल प्ले प्रतियोगिताओं में निर्णायक का दायित्व निभाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।