Karwa Chauth 2022: लुधियाना के बाजाराें में खरीदारी के लिए उमड़ी महिलाएं, अधूरे नजर आए पुलिस के प्रबंध
Karwa Chauth 2022 शहर में करवाचाैथ से एक दिन पहले बाजाराें में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगह जाम की स्थिति हाे गई है। शहर के चौड़ा बाजार साबुन बाजार घुमार मंडी में भीड़ ज्यादा देखने को मिली।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Karwa Chauth 2022: औद्याेगिक महानगर में करवाचाैथ काे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने काे मिल रहा है। करवाचौथ को लेकर बाजारों में अब पूरी तरह से रौनक है। महिलाएं घरों से खरीदारी के लिए बाहर आ रही हैं, लेकिन उन्हें ट्रैफिक की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। करवाचौथ से पहले बाजारों में पैदल चलना तक मुश्किल हुआ पड़ा था। मनाही के बावजूद कामर्शियल वाहन सड़कों पर पार्क किए गए थे। सबसे बुरे हालात चौड़ा बाजार में थे। तीन किलोमीटर की यह सड़क, जिसे 15 मिनट में पार किया जा सकता है, पार करने में एक घंटा लग रहा था।
स्टालों पर मेहंदी लगवाती दिखीं महिलाएं
इसके बावजूद महिलाओं का उत्साह कम नहीं हो रहा था। वे ट्रैफिक के बीच ही जमीन पर लगे स्टालों पर मेहंदी लगवाती दिखीं। शहर के चौड़ा बाजार, साबुन बाजार, घुमार मंडी में भीड़ ज्यादा देखने को मिली। ज्वाइंट सीपी गुरदयाल सिंह ने कहा कि ट्रैफिक समस्या पैदा नहीं हो इसके लिए हम प्रयासरत हैं। अगर कहीं पर अभी भी समस्या आ रही है तो वहां पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जाएगी।
वन वे का नहीं मिला फायदा
पुलिस ने त्यौहारों के सीजन में कई बाजारों में आने-जाने के लिए तब्दीली की थी। चौड़ा बाजार समेत कुछ अन्य एरिया में ट्रैफिक को वनवे किया गया था। गिरजा घर चौक में बैरीकेड लगाकर डिवीजन नंबर तीन की तरफ चाैपहिया वाहनों के जाने की पाबंदी लगाई गई थी मगर सराफा बाजार, साबन बाजार और पिंडी स्ट्रीट से आने वाले वाहनों को रोकने का बंदोबस्त नहीं करने के कारण समस्या पैदा हो गई है। इसके अलावा दूसरे बाजारों से भी ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम गायब रहे हैं।
शहर में क्लबाें में चला जश्न का दाैर
महानगर के क्लबाें और हाेटलाें में करवाचाैथ से पहले ही जश्न चल रहा है। करवाचौथ के चलते कास्मेटिक कंपनियों ने तरह-तरह का आफर्स निकाले हुए हैं। कोई कंपनी पांच पाउच तो कोई मेकअप इत्यादि का सामान दे रही है।
यह भी पढ़ें-Karwa Chauth Weather Update: पंजाब में करवाचाैथ पर मौसम रहेगा साफ, सुहागिनें समय पर कर सकेंगी चांद का दीदार
यह भी पढ़ें-Ludhiana News: 37 कंडम सिटी बसाें की होगी नीलामी, निगम अधिकारियों की लापरवाही से 17.50 करोड़ बर्बाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।