Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में पूर्व सांसद जगदेव सिंह के PA की हत्या, बदमाशों ने बीच हाईवे पर तलवार से किए ताबड़तोड़ वार

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 02:49 PM (IST)

    लुधियाना में मिसिंग लिंक 2 हाईवे के पास धांदरा रोड पर एक व्यक्ति की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह मुंडिया के रूप में हुई जो शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता जगदेव सिंह तलवंडी के पूर्व पीए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    पंजाब में पूर्व सांसद जगदेव सिंह के PA की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

    एएनआई, लुधियाना। मिसिंग लिंक 2 हाईवे के पास धांदरा रोड पर एक व्यक्ति की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह मुंडिया के नाम से हुई। मृतक शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता और पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी का पूर्व पीए था। हत्या के पीछे का कारण अभी तक अज्ञात है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर पुलिस स्टेशन की स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अवनीत कौर ने कहा कि व्यक्ति हाईवे पर कार में यात्रा कर रहा था, उसी समय उस पर हमला किया गया। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी का विरोध

    इससे पहले, पंजाब पुलिस ने गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। ये विजिलेंस द्वारा पार्टी नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के नेता और विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया के घर की तलाशी लेने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया था।

    बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया ने कहा कि बुधवार को 30 से 35 लोग बिना कोई वारंट या दस्तावेज दिखाए उनके घर में घुस आए। कौर ने कहा कि मामले की अभी जांच होनी है।

    बिना वारंट या दस्तावेज के की कार्रवाई

    उन्होंने छापेमारी के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया के पक्ष में खड़े सभी शिरोमणि अकाली दल समर्थकों का आभार जताया। कौर ने कहा कि तीस से पैंतीस लोग हमारे घर में घुस आए। उन्होंने न तो हमें कोई वारंट दिखाया और न ही कोई अन्य दस्तावेज...वे बस हमारे घर में घुस आए और हमारे निजी सामान की जांच करने लगे।

    उन्होंने हमसे बात नहीं की। मैंने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की...यह ऐसा मामला है जिसकी जांच भी नहीं हुई है। देखते हैं क्या होता है। सरकार जो चाहे करे...जो कुछ भी हो रहा है, वह सब आपके सामने है। हमने यह लड़ाई लड़ी है और हम लड़ते रहेंगे...मजीठिया के लोग हमारे साथ खड़े हैं और वे ऐसा करते रहेंगे।