Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest : किसान आंदाेलन से रेल यातायात प्रभावित, लुधियाना आने वाली चार दर्जन ट्रेनें कैंसिल

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 11:44 AM (IST)

    Farmers Protest जालंधर में किसानाें के आंदाेलन से रेल यातायात बाधित रहा। लुधियाना रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अशोक सिंह सलारिया ने बताया कि जब तक किसानों का धरना प्रदर्शन का एक से नहीं हटाया जाता तब तब तक ट्रेनों का परिचालन करना मुश्किल है।

    Hero Image
    जालंधर में रेलवे ट्रक पर धरने पर किसानों को लंगर वितरित करते सेवादार व दाएं लुधियाना स्टेशन पर भीड़।

    जागरण संवाददाता लुधियाना। Farmers Protest : नार्दन रेलवे की ओर से लुधियाना आने वाली और जाने वाली चार दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है जिससे रविवार को यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हुए लुधियाना रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अशोक सिंह सलारिया ने बताया कि जब तक किसानों का धरना प्रदर्शन का एक से नहीं हटाया जाता तब तब तक ट्रेनों का परिचालन करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि नॉर्दन रेलवे के शीर्ष अधिकारियों ने किसान आंदोलन को संज्ञान में लेते हुए शनिवार देर रात 4 दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया, जिससे यात्रियों का सफर नहीं हो पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार हजार यात्री नहीं कर पाए सफर

    यात्री बड़ी संख्या में सुबह से बस स्टैंड पहुंच रहे थे। ट्रांसपोर्ट विभाग के अनुमान के अनुसार करीब चार हजार यात्री शनिवार को लुधियाना से बसों में सफर नहीं कर पाए। इनमें से अधिकतर यात्री रोजाना के काम से आने-जाने वाले और कई लोग रक्षाबंधन पर परिवार व बहनों के घर जाने वाले थे। बस डिपो यूनियन के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण बसें जालंधर, अमृतसर व पठानकोट के लिए बसें नहीं चलाई गईं। वहां से भी बसें नहीं आ रही हैं।

    जालंधर के गांव धन्नोवाली के पास नेशनल हाईवे पर धरना

    किसानों ने जालंधर के गांव धन्नोवाली के बाहर नेशनल हाईवे और रेल ट्रैक पर धरना लगा रख है। शनिवार को भी किसान गन्ना कमिश्नर का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आए। किसानों ने धरना स्थल पर गुरबाणी का उच्चारण भी किया। हालांकि धरने में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को किसानों की संख्या कम थी।

    जल्द राहत के आसार नहीं

    किसानों का धरना लंबा खिंचने के आसार दिख रहे हैं। उन्होंने रेलवे ट्रैक के पास करीब एक दर्जन अस्थायी शौचालय तैयार करवा लिए हैं। इमरजेंसी के लिए हाईटेक एंबुलेंस भी रखी है। गर्मी और बारिश से बचाव के लिए बड़े पंखे व कूलर लगाए गए हैं। मंच को वाटर प्रूफ तिरपाल से कवर किया गया है।

    यह भी पढ़ें-तालिबानियों ने की फायरिंग, एयरपोर्ट के अंदर नहीं पहुंच पाए अफगानी सिख और हिंदू, लुधियाना में चिंता