Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारी सीजन में लुधियाना के कई बाजार हुए वन वे, चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पाबंदी; ड्रोन से नजर रखेगी पुलिस

    By Dilbag SinghEdited By: Deepika
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 07:41 AM (IST)

    सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ-साथ अन्य आर्म्ड फोर्स को भी बाजारों में तैनात करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए पुलिस ड्रोन सीसीटीवी कैमरों और कैमरायुक्त पीसीआर वाहनों की मदद लेने की तैयारी में है।

    Hero Image
    चौड़ा बाजार में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदीl (सांकेतिक)

    दिलबाग दानिश, लुधियाना। त्योहारों के सीजन में पुलिस के लिए ट्रैफिक जाम और सुरक्षा व्यवस्था से निपटने के लिए भीड़भाड़ वाले बाजारों का सर्वे करवाकर रूट प्लान तैयार कर दिया गया है। इसके तहत कई बाजारों को वन वे कर दिया गया है। साथ ही कई बाजारों में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ-साथ अन्य आर्म्ड फोर्स को भी बाजारों में तैनात करने की योजना बनाई गई है। पुलिस ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों और कैमरायुक्त पीसीआर वाहनों की मदद लेने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की तरफ से विशेष इंतजाम

    बता दें कि, पिछले 10 दिन से ही पुलिस कमिश्नर की तरफ से प्रबंध शुरू कर दिए गए थे। नवरात्र शुरू होते ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा न उठा पाएं, इसके लिए पुलिस की तरफ से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस की तरफ से चौड़ा बाजार, फील्ड गंज, घुमारमंडी, दरेसी, शाहपुर रोड, किप्स मार्केट, माडल टाउन, दुगरी समेत अन्य इलाकों के बाजारों का सर्वे करवाया गया है।

    गिरिजाघर चौक में बेरिकेड लगाकर चौड़ा बाजार में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई है। इसके अलावा घंटाघर रोड पर भारी वाहनों व आटो की एंट्री को बंद कर दिया गया है। रेखी सिनेमा चौक से पहले आटो को यू-टर्न लेना होगा। उससे आगे ई-रिक्शा ही चल सकता है।

    ट्रैफिक विभाग रखेगा नजर

    पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विंग को दो ड्रोन मुहैया करवाए गए हैं। इनकी मदद से पुलिस भीड़भाड़ वाले बाजारों में बिना गश्त किए ही वहां पर नजर रखेगी। दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे जाएंगे। यही नहीं, इससे शरारती तत्वों पर भी नजर रखने में आसानी रहेगी।

    पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तुभ शर्मा का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ सभी थानों की पुलिस की विशेष ड्यूटियां लगाई गई हैं। पीसीआर कर्मियों को विशेष गश्त करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। वह खुद और सभी अधिकारी शहर में सड़कों और नाकों की जायजा ले रहे हैं ताकि शहरी त्योहारों का खुलकर मजा ले सकें।

    यह भी पढ़ेंः- लुधियाना में शादी समारोह में घुसी ‘नन्हीं चोर’, एक लाख रुपये और गहनों से भरा पर्स लेकर रफूचक्कर