Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लुधियाना में घर के बाहर और करियाना दुकान में शराब बेचते दो गिरफ्तार, 96 अवैध बोतलें बरामद

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 13 Sep 2021 11:52 AM (IST)

    हवलदार राज गोपाल ने बताया कि क्वालिटी रोड निवासी अमनदीप सिंह घर के बाहर बैठ कर शराब बेच रहा था। पुलिस ने छापामाारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 84 बोतल अवैध शराब की बरामद की गई हैं।

    Hero Image
    लुधियाना में अवैध शराब बेचते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सांकेतिक चित्र।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। शिमलापुरी इलाके में अपने घर के बाहर बैठ कर सरेआम शराब तस्करी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 84 बोतल शराब बरामद हुई है। हवलदार राज गोपाल ने बताया कि उसकी पहचान शिमलापुरी के क्वालिटी रोड की गली नंबर 4 निवासी अमनदीप सिंह के रूप में हुई। पुलिस को रविवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित गली नंबर 4 स्थित अपने घर के बाहर बैठ कर शराब बेच रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के आधार पर दबिश देकर उसे काबू कर लिया गया। थाना मोती नगर पुलिस ने करियाना दुकान की आढ़ में शराब तस्करी करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12 बोतल शराब बरामद हुई। एसआइ सुलखन सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान जमालपुर स्थित विश्वनाथ मंदिर के पीछे एचएल में रहने वाले राजेश गोयल के रूप में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित की शेरपुर में गोयल करियाना स्टोर के नाम से दुकान हैं, जिसमें वो शराब तस्करी भी करता है। सूचना के आधार पर रेड करके उक्त कार्रवाई की गई।

    भगोड़ा घोषित हुए 4 आरोपितों पर केस दर्ज

    जासं, लुधियाना। विभिन्न मामलों में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित अदालत से जमानत मिलने के बाद फरार हाे गए। जिसके चलते अदालत ने ऐसे 4 लोगों को भगोड़ा घोषित कर दिया। अब संबंधित थानों की पुलिस ने ऐसे 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने अर्जुन देव नगर की गली नंबर 3 निवासी कमल किशोर के खिलाफ केस दर्ज किया। एएसआइ गुरदेव लाल ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 6 में दर्ज हुए केस में फरवरी, 2011 में अदालत ने उसे भगोड़ा करार दिया था। थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने कबीर नगर की गली नंबर 2 निवासी विनोद कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया।

    एएसआइ कपिल कुमार ने बताया कि 2011 में अदालत ने उसे भगोड़ा करार दे दिया था। थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने संगरूर के दिड़बा के वार्ड नंबर 6 निवासी निर्मल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि अदालत ने 2018 में उसे भगोड़ा करार दिया था। थाना शिमला पुरी पुलिस ने फिल्लौर के गांव बछोवाल निवासी गुरशरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। एएसआइ गुरिंदर सिंह ने बताया कि अदालत ने 2016 में उसे भगोड़ा घोषित किया था।

    यह भी पढ़ें - पंजाब कांग्रेस में अब सीएम चेहरे को लेकर खींचतान, विधायक ने कहा- चुनाव में कैप्‍टन की जगह सिद्धू हों 'फेस'