लुधियाना में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, नशे की ओवरडोज की आशंका
लुधियाना के अयाली गांव में एक 22 वर्षीय युवक सुखराज सिंह का शव मिला। संदेह है कि उसकी मौत नशे की ओवरडोज से हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बिसरा जांच के लिए भेजा है। सराभा नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

संवाद सहयोगी, लुधियाना। गांव अयाली के इलाके से मंगलवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही थी कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है।
आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक युवक की पहचान गांव बद्दोवाल निवासी 22 वर्षीय सुखराज सिंह के रूप में हुई है।
थाना सराभा नगर की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा जांच के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के असल कारणों का पता लग सके।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि गांव अयाली में एक युवक का शव पड़ा है। आशंका थी कि उसकी मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत कैसे हुई है। इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता लग सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।