Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुराफाती दामाद का कारनामा, कार को आग लगाकर साले से मांगी थी फिरौती; पुलिस ने सुलझाया मामला

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:49 PM (IST)

    लुधियाना में सतीश जैन की कार में आग लगने और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने उनके दामाद तरूण को गिरफ्तार किया है। तरूण ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबर के आधार पर तरूण को पकड़ा। तरूण दिल्ली में दिहाड़ी पर काम करता था।

    Hero Image
    कार को आग लगाने वाले आरोपित की गिरफ्तारी के बाद जानकारी देते एसीपी सतविंदर सिंह। (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। निरंकारी मोहल्ला निवासी कारोबारी सतीश जैन की मारुति एक्सएल-6 कार में अचानक आग लगने और फिर उसके बेटे को फोन करके फिरौती मांगने के मामले को पुलिस ने हल कर दिया। आरोपित कोई और नहीं बल्कि शिकायतकर्ता का दामाद निकला। थाना डिवीजन 6 की पुलिस ने आरोपित तरूण को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया। फिलहाल बाकी के आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी सतविंदर सिंह ने बताया कि 19-20 की रात को सतीश जैन की कार में अचानक आग लगी थी। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। जिसमें से एक कैमरे सप्लैंडर बाइक पर तीन लोग आघ लगने के कुछ देर बाद जाते नजर आए।

    पुलिस ने बाइक को ट्रेस करना शुरू किया और जिस नंबर से कारोबारी के बेटे से 5 लाख की फिरौती पंडित गैंग बताकर मांगी गई थी, उसे भी ट्रेस किया गया। उससे पहले पुलिस ने सतीश की फैमिली के बारे में पता किया। इस दौरान एक बात निकलकर आई की 2022 में उसकी बेटी ने आरोपित तरूण के साथ शादी कर ली।

    उनके साथ विवाद के बाद सतीश ने दोनों से नाता तोड़ दिया था। पुलिस ने इस एंगल पर जांच करते हुए आरोपित तरूण को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस के सामने आरोपित ने कबूला कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कार को आग भी लगाई और फिर फिरौती भी मांगी थी।

    कारोबार सेट करने को मांगी थी फिरौती, 150 रूपए देहाड़ी करता था आरोपित

    पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि सतीश जैन ने उनसे इसलिए रिश्ता तोड़ा था, क्योंकि वो गरीब है। वो दिल्ली में 150 रूपए देहाड़ी पर काम करता था। लेकिन उसे बार-बार सतीश जैन की कही बात याद आती थी। लिहाजा उसने अपने साथियों के साथ प्लानिंग की। वो वारदात करने के लिए दिल्ली से लुधियाना अपने साथियों के साथ आया। यहां आने के बाद वारदात करके वापिस लौट गया था। लेकिन कुछ दिन पहले वो दोबारा वापिस लुधियाना आ गया था।

    सीसीटीवी फुटेज और नंबर से पकड़ा गया आरोपित

    सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को गंभीरता से खंगाला, जिसमें बाइक का नंबर और आरोपित क्लीयर हो गए थे। जिस नंबर से आरोपितों ने फोन किया था वो दिल्ली से लिया हुआ था। इसलिए पुलिस का शक तरूण पर गया और उसे पकड़ लिया।