Ludhiana: हास्टल में घुसे युवक ने छात्रा की गर्दन पर रखा चाकू, कार्रवाई न होने पर छात्राओं का धरना प्रदर्शन
चंडीगढ़ रोड स्थित बाबा जसवंत सिंह डेंटल कालेज में छात्राओं का आरोप है कि एक शख्श उनके हॉस्टल में आया और छात्रा के गर्दन पर चाकू रखकर उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ की। इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन को दी थी मगर कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया।