Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gurdaspur Crime News: कार के डैशबोर्ड से 80 ग्राम हेरोइन और 30 हजार की ड्रग मनी बरामद, दो गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 10:16 AM (IST)

    Gurdaspur Crime News बब्बरी बाइपास नाके से थाना सदर पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन और ड्रग मनी बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एएसआइ रछपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ बब्बरी बाइपास पर नाकाबंदी कर रखी थी।

    Hero Image
    कार की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन और ड्रग मनी बरामद।

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर:  बब्बरी बाइपास नाके से थाना सदर पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन और ड्रग मनी बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    एएसआइ रछपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ बब्बरी बाइपास पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान संदेह के आधार पर एक कार को रोका गया।

    डैशबोर्ड से नशीला पदार्थ बरामद

    कार सवार आरोपित अमृतपाल सिंह निवासी इबलकलां थाना चाटीविंड, अमृतसर देहाती और तेजबीर सिंह निवासी सागना कालोनी, झब्बाल रोड, अमृतसर देहाती को नीचे उतार कर कार की चेकिंग की गई तो डैशबोर्ड से नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

    जांच अधिकारी एसआइ सतपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच कर डेश बोर्ड से बरामद लिफाफा चेक किया तो उसमें से 80 ग्राम हेरोइन और 30 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। दोनों आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।