Gurdaspur Crime News: कार के डैशबोर्ड से 80 ग्राम हेरोइन और 30 हजार की ड्रग मनी बरामद, दो गिरफ्तार
Gurdaspur Crime News बब्बरी बाइपास नाके से थाना सदर पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन और ड्रग मनी बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एएसआइ रछपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ बब्बरी बाइपास पर नाकाबंदी कर रखी थी।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: बब्बरी बाइपास नाके से थाना सदर पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन और ड्रग मनी बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
एएसआइ रछपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ बब्बरी बाइपास पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान संदेह के आधार पर एक कार को रोका गया।
डैशबोर्ड से नशीला पदार्थ बरामद
कार सवार आरोपित अमृतपाल सिंह निवासी इबलकलां थाना चाटीविंड, अमृतसर देहाती और तेजबीर सिंह निवासी सागना कालोनी, झब्बाल रोड, अमृतसर देहाती को नीचे उतार कर कार की चेकिंग की गई तो डैशबोर्ड से नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
जांच अधिकारी एसआइ सतपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच कर डेश बोर्ड से बरामद लिफाफा चेक किया तो उसमें से 80 ग्राम हेरोइन और 30 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। दोनों आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।