Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: 5 वर्षीय बच्चे को सांडों ने बुरी तरह कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त बच्चे ने तोड़ा दम

    By Bhupender Singh Bhatia Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 01:31 PM (IST)

    लुधियाना से एक दुखद खाबर सामने आई है। जीटी रोड जालंधर बाईपास से जस्सियां रोड के रास्ते पर घर लौट रहे आशियाना कालोनी के पांच वर्षीय बच्चे मयंक को सड़क पर लड़ रहे आवारा सांडों ने बुरी तरह कुचल दिया। बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसके परिवार वाले बच्चे को सिविल अस्पताल में ले गए। लेकिन बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

    Hero Image
    5 वर्षीय बच्चे को सांड़ों ने बुरी तरह कुचला (फोटो- जागरण)

    लुधियाना, संवाद सहयोगी। Ludhiana Child Attacked News जीटी रोड जालंधर बाईपास से जस्सियां (GT Road ByPass to Jassian Road, Jalandhar) रोड के रास्ते पर घर लौट रहे आशियाना कॉलोनी (Ashiana Colony) के पांच वर्षीय बच्चे मयंक (Mayank) को सड़क पर लड़ रहे आवारा सांडों (Stray Bulls On Road) ने बुरी तरह कुचल दिया। इससे बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के पिता साहिल ने बताया कि वह परिवार सहित मंगलवार को मातारानी चौक शीतला माता मंदिर में सेवा करने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है पूरा मामला

    परिवार सेवा करके करीब आठ बजे घर के लिए वापस निकला। जहां रास्ते में उनके बच्चे कुछ खाने की जिद्द करने लगे। जैसे ही मयंक अपनी छोटी बहन परी के साथ बैठकर केले खाने लगा। तभी पीछे से सड़क पर लड़ते हुए दो सांड दौड़ते आए और मयंक को बुरी तरह से कुचल कर भाग गए।

    बच्चे ने तोड़ा दम

    परिवार के सदस्यों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, वहां पर डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बड़े अस्पताल में ले जाने को कहा। पारिवारिक सदस्यों ने आर्थिक तंगी के चलते उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां पहुंचने से पहले ही मयंक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

    ये भी पढ़ें:- बरनाला में भीषण सड़क हादसा, दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात लोगों की हुई मौत; एक गिरफ्तार

    इकलौता बेटा था मयंक

    अस्पताल में मृतक मयंक के दादा जोगिंदर पाल ने बताया कि मयंक परिवार में इकलौता बेटा था। उसके अलावा उसकी छोटी बहन है। मृतक दूसरी कक्षा में पढ़ता था। अस्पताल में मृतक की मां किरण व पिता साहिल का रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा था। मां किरण बार बार अस्पताल में बच्चे को देखने की मिन्नतें करती रहीं।