Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Property Tax: लुधियाना नगर निगम ने डिफाल्टर्स पर कसा शिकंजा, 3 प्रापर्टीज को किया सील

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 07:42 AM (IST)

    Ludhiana News प्रापर्टी टैक्स की रिकवरी काे लेकर लुधियाना नगर निगम ने बड़े स्तर पर अभियान चलाया है। निगम जोन बी टीम की तरफ से महिंदरा कालोनी बाबा गज्जाजैन व शेरपुर एरिया में तीन प्रापर्टीज को सील कर दिया गया।

    Hero Image
    Ludhiana News: लुधियाना नगर निगम ने डिफाल्टराें पर कसा शिकंजा। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana News: नगर निगम ने प्रापर्टी टैक्स डिफाल्टर्स के खिलाफ अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को निगम जोन बी टीम की तरफ से महिंदरा कालोनी, बाबा गज्जाजैन व शेरपुर एरिया में तीन प्रापर्टीज को सील कर दिया गया। इसमें 2 प्रापर्टी मालिकों ने मौके पर चार लाख रुपये बकाया राशि को जमा करवा दिया। पैसे की रिकवरी होने के बाद निगम ने प्रापर्टी की सील को खोल दिया है, जबकि एक प्रापर्टी को सील ही रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोनल कमिश्नर सोनम चौधरी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ आदेश दिए कि डिफाल्टर्स के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई शुरू की जाए। इसमें प्रापर्टी टैक्स, सीवरेज पानी बिल और डिस्पोजल चार्ज नहीं देने वालों कोे नोटिस भेजना तुरंत शुरू किए जाए।

    30 सितंबर तक 10 प्रतिशत रिबेट के साथ जमा करवाएं टैक्स

    उन्होंने आम लोगों से अपील करते कहा कि जिन लोगों ने प्रापर्टी टैक्स नहीं दिया है। साल 2022-23 का प्रापर्टी टैक्स 30 सितंबर तक 10 प्रतिशत रिबेट के साथ जमा करवा सकते है। जिन प्रापर्टी मालिकों ने बीते कई सालों से टैक्स नहीं चुकाया है, वह भी अपना टैक्स जलद अदा करें, क्योंकि जितना समय गुजरता जाएगा उन्हें उतना ही ज्यादा ब्याज अदा करना पड़ेगा।

    दुकानदाराें ने अभी तक प्रापर्टी टैक्स अदा नहीं किया

    निगम ने 302 दुकानें किराये पर दे रखी है। इसमें किसी दुकानदार ने अभी तक प्रापर्टी टैक्स अदा नहीं किया है। कई दुकानदारों ने तो दो साल से लेकर आठ साल तक का किराया भी अदा नहीं किया है। निगम ने लगभग 5.19 करोड़ रुपये बकाया राशि लेनी है। इसमें 197 दुकानदारों को नोटिस भेजा जा चुका है, जिनकी समय सीमा खत्म हो चुकी है। शेष दुकानदारों को भी नोटिस भेजने का काम चल रहा है। जिनके नोटिस की समय सीमा खत्म हो चुकी है, आला अधिकारियों से मंजूरी लेकर उन्हें सील किया जाएगा। - विवेक वर्मा, सुपरिंटेंडेंट (हेडक्वार्टर)

    यह भी पढ़ें-Punjab Grain Lifting Scam: पूर्व मंत्री आशु और ठेकेदार से पूछताछ जारी, विजिलेंस दफ्तर के बाहर धरने में पहुंचे राजा वड़िंग

    comedy show banner
    comedy show banner