Punjab Grain Lifting Scam: पूर्व मंत्री आशु और ठेकेदार से पूछताछ जारी, विजिलेंस दफ्तर के बाहर धरने में पहुंचे राजा वड़िंग
Punjab Grain Lifting Scam पंजाब विजिलेंस ब्यूराे ने पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस रिमांड के पहले दिन विजिलेंस अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है। चंडीगढ़ से आइजी स्तर के अधिकारियों ने यहां पर डेरा डाल लिया है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Grain Lifting Scam: अनाज ढुलाई घाेटाले में गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु से पुलिस रिमांड के पहले दिन विजिलेंस अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि ठेकेदार तेलु राम का पुलिस रिमांड पर सातवां दिन है और उससे भी आशु द्वारा दिए गए सवालों के जवाब मांगे जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ से आइजी स्तर के अधिकारियों ने यहां पर डेरा डाल लिया है और इस संबंधी आशु से सबूत जुटाए जा रहे हैं। वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सुखविंदर सिंह सुखी रंधावा विजिलेंस रेंज कार्यालय के बाहर चल रहे धरने में पहुंचे हैं।
फिलहाल विजिलेंस की तरफ से तेलु राम की तरफ से दिए गए बयान कि उसने डिप्टी डायरेक्टर आरके सिंगला को 30 लाख रुपये दिए थे के बारे में पूछा जा रहा है। यह भी पता लगाने के प्रयास रहे हैं कि भारत भूषण आशु, पीए मीनू मलहोत्रा, डिप्टी डायरेक्टर आरके सिंगला और ठेकेदार तेलू राम के बीच में क्या संबंध थे और वह कैसे इस तरह से एक दूसरे से संबंधित थे।
यही नहीं 2020-21 वर्ष में अनाज ढुलाई करने के लिए बनाई गई पालिसी किस तरह से बनी थी और इसे कैसे लागू किया गया, किन अधिकारियों ने यह पालिसी बनाई और फेरबदल क्यों किए गए थे। इस संबंधी भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा है कि भारत भूषण आशु का जवाब यही आ रहा है कि वह विभाग में मंत्री थे और वह इस तरह के काम नहीं करते थे। इसके लिए अधिकारी ही जिम्मेदार हो सकते हैं।
विजिलेंस रेंज कार्यालय पहुंच रहे कांग्रेसी, मिलने नहीं दिए जा रहे
भारत भूषण आशु के पुलिस रिमांड के पहले दिन कई कांग्रेसी उनसे मिलने के लिए आए थे मगर किसी को भी विजीलेंस रेंज कार्यालय में नहीं आने दिया गया है। चीफ विजीलेंस कार्यालय से आए निर्देशों के बाद अब 27 अगस्त तक किसी को भी आशु से मिलने नहीं दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि बेहद नजदीकी परिवारिक सदस्यों ने अधिकारियों से कहा था कि वह सेहत संबंधी हाल चाल पूछना चाहते हैं, उन्हें यह कहते हुए वापिस लौटा दिया गया है कि वह ठीक हैं। रात को आशु ने एक रोटी और सुबह भी एक रोटी खाई गई है। उन्हें अब सांस लेने में कोई समस्या नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।