Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना MP रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किलें, फेसबुक पर धमकाने के बाद विजिलेंस ने सीपी से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

    By Dilbag SinghEdited By: Deepika
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 12:16 PM (IST)

    कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल दो माह बीत जाने के बाद भी सांसद के खिलाफ कार्रवाई न होने पर विजिलेंस ने पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा से रिपोर्ट मांगी है।

    Hero Image
    कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू। (फाइल फोटो)

    दिलबाग दानिश, लुधियाना। कांग्रेसी सांसद और विजिलेंस अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस कमिश्नर से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ की गई शिकायत की कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। सांसद ने फेसबुक पर वीडियो डालकर कहा था कि 'वर्करों को परेशान न किया जाए, चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर लो'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भारत भूषण आशु की गिरफ्तारी के दौरान सांसद बिट्टू की विजिलेंस अधिकारियों से कहासुनी हो गई थी और इसकी वीडियो फेसबुक पेज पर डाली गई थी। इसके बाद डीएसपी ने सरकारी कामकाज में बाधा डालने और अधिकारियों को धमकाने के आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को की थी। दो माह बीत जाने के बाद भी सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    विजिलेंस विभाग की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया कि डीएसपी अश्वनी कुमार की तरफ से एक शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें कहा गया था कि जब टीम भारत भूषण आशु को गिरफ्तार करने गई थी तो उन्हें सार्वजनिक कार्य करने से रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान आशु को थाने ले जाने से रोकने का भी प्रयास हुआ। आपसे अनुरोध है कि इस मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट की प्रति भेजें।

    आशु की गिरफ्तारी पर हुआ था विवाद

    बता दें कि 22 अगस्त को विजिलेंस टीम एक सैलून पर आशु को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो सांसद बिट्टू भी वहां पहुंच गए थे। दोनों तरफ से तीखी बहस हुई थी। बिट्टू ने फेसबुक पर लाइव किया था और भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार पर कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया था।

    पार्षद भल्ला की गिरफ्तारी पर भी भड़के थे सांसद

    गुरुवार को फिर से फेसबुक पर लाइव होते हुए बिट्टू ने कहा, "आप सरकार और उसका विजिलेंस ब्यूरो अब आशु को नवांशहर ले गया है क्योंकि वे लुधियाना में उसके खिलाफ कुछ भी खोजने में विफल रहे हैं। वे उसे जमानत पर फैसले से पहले गलत तरीके से नवांशहर ले गए हैं। बिट्टू ने कहा कि आप सरकार पंजाब में आगामी नगर निगम चुनावों में सतर्कता के माध्यम से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।

    अभी जांच जारी है, हम रिपोर्ट दे देंगेः सीपी

    पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि विजिलेंस द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर जांच जारी है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक सीनियर अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी। अभी इस संबंध में अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ेंः- Grain Lifting Scam: लुधियाना कांग्रेसी पार्षद सन्नी भल्ला की कोर्ट में पेशी आज, दो दिन का रिमांड खत्म

    यह भी पढ़ेंः- Ahoi Ashtami 2022: संतान की लंबी उम्र के लिए 17 अक्टूबर को रखा जाएगा व्रत, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

    comedy show banner