Punjab News: युवती की ‘गायब’ किडनी की गुत्थी सुलझाएगी SIT, जांच एजेंसी 30 सितंबर तक सौंपेगी रिपोर्ट
लुधियाना में चार साल पहले 22 वर्षीय युवती की अस्पताल में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम में उसकी बाईं किडनी गायब मिली। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देश पर लुधियाना पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है। एडीसीपी-3 कंवलप्रीत सिंह टीम का नेतृत्व करेंगे। टीम को 30 सितंबर तक रिपोर्ट सौंपनी है।

गगनदीप रत्न, लुधियाना। चार साल पहले एक 22 वर्षीय युवती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई और फिर हुआ एक चौंकाने वाला राजफाश। उसकी बाईं किडनी गायब थी।
यह रहस्य आज भी सुलझा नहीं है। अब, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देश के बाद लुधियाना पुलिस हरकत में आई है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने शुक्रवार को मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) का गठन किया है, जिसकी अगुआई एडीसीपी-3 कंवलप्रीत सिंह करेंगे।
30 सितंबर तक सौंपनी है रिपोर्ट
कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, एसआइटी को जांच पूरी कर 30 सितंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। इस दौरान टीम हर मेडिकल और कानूनी पहलू की बारीकी से जांच करेगी। टीम में एसीपी सिविल लाइंस गुरइकबाल सिंह और मॉडल टाउन थाना प्रभारी बलविंदर सिंह भी शामिल हैं।
राजगुरु नगर निवासी मंगत राम शर्मा की 22 वर्षीय बेटी तान्या शर्मा (22) को एक जून, 2021 को एक निजी अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था। 7 जून 2021 को एक और सर्जरी हुई, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई और 16 जून 2021 को उसकी मौत हो गई।
हृदय गति रुकने से हुई थी मौत
अस्पताल ने मौत का कारण कोविड के चलते हृदय गति रुकना बताया लेकिन पिता का दिल इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ। पुलिस को दी गई शिकायत के बाद हुए पोस्टमार्टम में सामने आया कि तान्या की बाईं किडनी गायब थी। यह खुलासा झकझोर देने वाला था।
हैरानी की बात यह रही कि न तो किसी मेडिकल बोर्ड ने इस पर कोई जांच की, न ही किसी विशेषज्ञ से राय ली गई।
यह भी पढ़ें- kidney Transplant: क्रास ब्लड ग्रुप में आज होगा मेरठ में पहला गुर्दा प्रत्यारोपण, महज नौ घंटे में मिली रिपोर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।