National Sports Day 2021: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर लोधी क्लब मनाएगा नेशनल स्पोर्टस डे
National Sports Day 2021 हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर लोधी क्लब की ओर से एक कार्यक्रम 29 अगस्त दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस दिन को नेशनल स्पोर्टस डे के रुप में मनाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। National Sports Day 2021: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर लोधी क्लब की ओर से एक कार्यक्रम 29 अगस्त दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस दिन को नेशनल स्पोर्टस डे के रुप में मनाया जाएगा। इस दौरान फन एक्टीविटी के साथ साथ फिटनेस चैलेंज प्रमुख होगा। क्लब के महासचिव सीए नितिन महाजन एवं स्पोर्टस सचिव राम शर्मा ने बताया कि क्लब परिसर में 29 अगस्त दिन रविवार को नेशनल स्पोर्टस डे आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में सुबह-सुबह तापमान 28 डिग्री के पार, दाेपहर के बाद बूंदाबांदी के आसार
क्लब के सदस्यों और उनके बच्चों का प्रवेश निशुल्क
यह आयोजन रविवार की शाम छह से सात बजे तक आयोजित होगा। इसमें स्पेशल जूंबा, मसाला भंगड़ा, फिटनेस एक्टीविटी प्रमुख होगा। इस दौरान मनकिरत कौर की ओर से मसाला भंगड़ा और जूंबा आयोजित किया जाएगा। यह क्लब के सभी सदस्यों और उनके बच्चों के लिए निशुल्क होगा। इस दौरान विभिन्न डांस एक्टीविटी भी आयोजित की जाएगी। ताकि फिटनेस के प्रति युवाओं और क्लब सदस्यों के बच्चों को जागरूक किया जा सके। क्योंकि खेलों के साथ साथ फिटनेस के लिए अब यह एक नया बदलाव आया है।
यह भी पढ़ें-Power Crisis In Ludhiana: बिजली कटाैती पर भड़के लाेग, Powercom के खिलाफ दिया धरना
कोविड के बाद इम्युनिटी को बढ़ाने को लेकर क्लब में एक्टीविटी आयोजित
इसके माध्यम से डांस के जरिये भी शरीर को फिट रखा जा सकता है। इसको लेकर सदस्यों की अक्सर मांग रहती है, इसीलिए क्लब प्रबंधन की ओर से समय समय पर इस तरह की एक्टीविटी आयोजित कर सदस्यों के लिए नयापन देने का प्रयास किया जाता है। कोविड के बाद हर किसी में इम्युनिटी को बढ़ाने को लेकर तेजी से विकास हुआ है। इसी को देखते हुए क्लब में एक्टीविटी आयोजित की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।