भाजपा सरकार आने पर पांच एकड़ तक के किसानों की होगी कर्ज माफी : भट्टी
भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के हलका खन्ना से प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह भट्टी ने इलाके के गांवों में जनसंपर्क किया और गांव के मतदाताओं को भाजपा गठबंधन के ग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, खन्ना : भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के हलका खन्ना से प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह भट्टी ने इलाके के गांवों में जनसंपर्क किया और गांव के मतदाताओं को भाजपा गठबंधन के ग्रामीण संकल्प पत्र की विस्तार से जानकारी दी। रविवार को भट्टी ने इकोलाही, गोह, मोहनपुर, कोटां, रतनहेड़ी सहित दर्जन भर गांवो में नुक्कड़ बैठकें और डोर-टू-डोर प्रचार किया। बैठकें कर जनता से रू-ब-रू होते हुए उनके सवालों के जवाब दिए और भाजपा के हक में वोट करने की अपील की।
भट्टी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों ओर भाजपा गठबंधन सरकार बनने पर पंजाब के लिए प्रधानमंत्री के विजन बारे अवगत करवाया। भट्टी ने गांववासियों को बताया कि पंजाब को आने वाले पांच सालों में एक लाख करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के साथ पांच एकड़ तक के किसानों के कर्ज माफ करने का एलान किया गया है। इसके अलावा फलों व सब्जियों के साथ दालों की खरीद भी एमएसपी पर होगी।
भट्टी ने कहा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी या अकाली दल सभी पंजाबवासियों से वादे तो कर रहे हैं लेकिन वादे पूरा करने के समय ये लोग फिर केंद्र सरकार पर ही निर्भर रहते हैं और अधिकांश वादे सिर्फ चुनावी कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं। भट्टी ने लोगों को प्रदेश की खुशहाली के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार लाने का आवाहन किया और कहा कि जब पंजाबवासी इससे पहले कई पार्टियों को मौका दे चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।