लुधियाना के उद्यमियों की पंजाब सरकार से मांग, इंडस्ट्री के विस्तार के लिए बने नया फोकल प्वाइंट
लुधियाना में फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन के प्रधान गुरमीत सिंह कुलार ने पंजाब सरकार के इनवेस्टमेंट इंडस्ट्रीज एवं कामर्स प्रिंसिपल सचिव आलोक शेखर को ज्ञापन भेजा है। लुधियाना की इंडस्ट्री तेजी से विस्तार कर रही है और यहां पर एक्सपेंशन के लिए फोकल प्वाइंट ही नहीं है।
लुधियाना में फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन के प्रधान गुरमीत सिंह कुलार ने पंजाब सरकार के इनवेस्टमेंट, इंडस्ट्रीज एवं कामर्स प्रिंसिपल सचिव आलोक शेखर को ज्ञापन भेजा है।
लुधियाना, जेएनएन। फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन (फीको) ने पंजाब सरकार से मांग की है कि लुधियाना को शीघ्र एक नया फोकल प्वाइंट दिया जाए। लुधियाना की इंडस्ट्री तेजी से विस्तार कर रही है और यहां पर एक्सपेंशन के लिए फोकल प्वाइंट ही नहीं है। वर्ष 1996 के बाद कोई फोकल प्वाइंट का निर्माण नहीं किया गया। मिक्स लैंड यूज इंडस्ट्री को भी 2023 के बाद दूसरे इलाकों में शिफ्ट होने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन इसके लिए कोई भी फोकल प्वाइंट उपलब्ध ही नहीं है। अगर सरकार को इंडस्ट्री को तरक्की की राह पर ले जाना है, तो इसके लिए तत्काल नए फोकल प्वाइंट के बारे में सोचना होगा।
फीको प्रधान गुरमीत सिंह कुलार की ओर से इस संबंध में एक ज्ञापन पंजाब सरकार के इनवेस्टमेंट, इंडस्ट्रीज एवं कामर्स प्रिंसिपल सचिव आलोक शेखर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। इसमें फोकल प्वाइंट की तत्काल उपलब्धता के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी सस्ती जमीन की तलाश कर इंडस्ट्री के लिए नए फोकल प्वाइंट लाने चाहिए, जो एमएसएमई इंडस्ट्री के लिए लाभदायक हो। उन्होंने कहा कि ग्लोबल मार्केट में पंजाब के उत्पादों की मांग बढ़ रही है और लुधियाना इसमें अहम भूमिका निभा रहा है, अगर यहां नए प्लांट लगाने के लिए व्यवस्था हो, तो पंजाब की आर्थिक स्थिति ओर बेहतर हो जाएगी।
जालंधर के उद्यमियों ने भी मांगा है नया फोकल प्वाइंट
बता दें कि लुधियाना के अलावा जालंधर में भी उद्यमी सरकार ने नया फोकल प्वाइंट बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि कैप्टन सरकार इस विधानसभा सत्र में इसकी घोषणा करेगी। ऐसा नहीं हो पाने उन्हें निराशा हाथ लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।