Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Crisis In Punjab: लुधियाना के उद्यमियाें की चेतावनी- कैप्टन साहब ले लो फैक्ट्री की चाबियां; बंद करने की आ रही नौबत

    Power Crisis In Punjab पंजाब में बिजली संकट काे लेकर उद्यमी निराश है। फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन (फीको) ने औद्योगिक बड़े उपभोक्ताओं पर लगाए गए बिजली नियामक उपायों में एक दिन के इजाफे का कड़ा विरोध किया और तत्काल रोलबैक की मांग की।

    By Vipin KumarEdited By: Updated: Sun, 04 Jul 2021 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में बिजली संकट काे लेकर उद्यमी निराश है। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Power Crisis In Punjab: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने सामान्य उद्योग (बड़ी आपूर्ति), रोलिंग मिल उपभोक्ताओं, एआरसी / इंडक्शन फर्नेस के लिए साप्ताहिक दो अवकाश में एक और दिन का इजाफा किया है। पूरे सेंट्रल जोन में दो साप्ताहिक अवकाशों में एक दिन का इजाफा उद्योग के लिए बेहद घातक है। ऐसे में उद्योगपति अपनी फैक्ट्रियों को ताला लगाकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चाबियां सौंपने के लिए तैयार हैं, क्योंकि सरकार उद्योग को 24 घंटे बिजली नहीं दे पा रही है। पंजाब पहले ही पिछड़ कर 19वें स्थान पर है, इसलिए ऐसा लगता है कि पंजाब सभी राज्यों में सबसे पीछे ही ना रह जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-Make In India Expo: पंजाब की साइकिल इंडस्ट्री को मिलेंगे बंपर आर्डर, लेटेस्ट डिजाइन के एक हजार साइकिल होंगे लांच

    बिजली नियामक उपायों का किया कड़ा विरोध

    फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन (फीको) ने औद्योगिक बड़े उपभोक्ताओं पर लगाए गए बिजली नियामक उपायों में एक दिन के इजाफे का कड़ा विरोध किया और तत्काल रोलबैक की मांग की। फीको प्रधान गुरमीत सिंह कुलार और महासचिव राजीव जैन ने बिजली नियामक उपायों का कड़ा विरोध किया और कहा कि उद्योग अभी तक कोविड लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान से उबर नहीं पाया है।

    उद्योगों की मांग को पूरा करने के लिए और बिजली खरीदे सरकार

    पंजाब सरकार को चाहिए कि वह उद्योगों की मांग को पूरा करने के लिए और बिजली की खरीद करे और ना के संचालन को प्रतिबंधित कर दे। यह उद्योग के लिए किसी दुर्घटना से कम नहीं बल्कि अधिक घातक है क्योंकि पिछली सरकार ने 100% मांग को पूरा करने में सफल रही थी और धान के मौसम में भी राज्य को बिजली अधिशेष बना दिया। फीको ने सीएम से उद्योग के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

    यह भी पढ़ें-लुधियाना के ताजपुर चौक-टिब्बा रोड फ्लाईओवर एक हिस्सा नवंबर तक हो जाएगा तैयार, खोदाई व स्लैब बनाने का काम शुरू