Ludhiana Crime: झपटमारी गिरोह ज्वाइन नहीं करने पर युवक का अपहरण, जमकर पीटा
लुधियाना में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस कार्रवाई का भी खौफ नहीं है। यहां एक युवक को झपटमारी गिरोह का हिस्सा न बनने पर किडनैप कर लि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर में अपराध अनकंट्रोल हो गया है। बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में सलेम टाबरी एरिया में एक युवक को इसलिए अगवा कर लिया गया क्योंकि वह जेब काटने और झपटमारी गिरोह का हिस्सा नहीं बन रहा था। फिलहाल पुलिस ने उसकी शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
गाड़ी में बिठाकर जबरदस्ती ले गए साथ
पुलिस को दी शिकायत में पप्पू साहनी निवासी नजदीक बुढ्ढा नाला ने बताया कि वह कबाड़ी का काम करता है। उसके पास कुछ लोगों का आना जाना था और वह उसके अच्छे दोस्त बने गए थे। पप्पू के अनुसार उसे 2 सितंबर को बातों में लगाकर वह लोग उसे सलेम टाबरी स्थित पेट्रोल पंप के पास ले गए। यहां पर एक काले रंग की गाड़ी आई और वह लोग उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गए।
गिरोह में शामिल होना होगा नहीं तो...
वह लोग उसे अगवा कर विक्की हथोड़ी के घर पर ले गए। वहां पर उसे दो दिन तक रखा गया और उससे मारपीट की गई। इसके बाद वह उसे पांडा के घर पर ले गए। यहां पर विक्की हथौड़ी ने उसे बताया कि उसने कुछ व्यक्ति रखे हुए हैं और वह उनसे जेब काटने और झपटमारी करने के अपराध करवाता है। उसे भी उनके गिरोह में शामिल होना होगा नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
ऐसा कहकर वह लोग उसे वहां छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उसकी शिकायत पर थाना सलेम टाबरी में रोहित, पांडा और विक्की हथौड़ी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई कुलवंत सिंह के अनुसार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।