Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना का गवर्नमेंट कालेज बिखेर रहा ज्ञान का प्रकाश, 79 साल पहले किराये के मकान में हुआ था शुरू

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 10:42 AM (IST)

    लुधियाना का गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स पिछले 79 सालों से छात्रों को ज्ञान का प्रकाश बिखेर रहा है। इस कालेज की चर्चा दूर-दूर तक है। इतना ही नहीं बालीवुड अभिनेत्री दिव्या भारती भी इस कालेज से शिक्षा प्राप्त कर चुकी है।

    Hero Image
    गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स लुधियाना। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर में इस समय तीन सरकारी कालेज हैं। इनमें दो कालेज आजादी से पहले के हैं, जबकि एक पिछले साल ही शुरू हुआ है। बात आजादी से पहले के दो सरकारी कालेजों की करें तो उसमें एक गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स (जीसीजी) है, जोकि 79 साल पुराना है। बहुत कम लोग जानते होंगे जब कालेज शहर में शुरू हुआ था तो यह एकमात्र ऐसा सरकारी कालेज था, जो केवल लड़कियों के लिए खोला गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कालेज ने कई आइएएस, पीसीएस और कई बड़े सेलिब्रिटी दिए हैं। वर्ष 1943 में गवर्नमेंट कालेज गर्ल्स को एक किराये के मकान में शुरू किया गया था, जहां वर्तमान में जीजीएन खालसा कालेज की बिल्डिंग चल रही है। सुधा सेन कालेज की फाउंडर प्रिंसिपल रही हैं।

    कालेज की जब शुरुआत हुई थी तो मात्र बीए कोर्स से शुरूआत की गई थी। पहले बैच में छह अध्यापक और 25 विद्यार्थी कालेज में हुआ करते थे। बाद में साल 1953 में कालेज को रखबाग के पास 45 एकड़ में बनाई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां अभी भी कालेज विद्यार्थियों में शिक्षा का ज्ञान बांट रहा है। 

    गवर्नमेंट कालेज फार वूमेन से बना गवर्नमेंट कालेज गर्ल्स

    कालेज की जब शुरुआत हुई थी तो उस समय यह गवर्नमेंट कालेज फार वूमेन के नाम से चला करता था। सालों-साल इसी नाम से ही कालेज चलता रहा। साल 2010-11 में कालेज का नाम गवर्नमेंट कालेज फार वूमेन (जीसीडब्ल्यू) से बदल कर गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स (जीसीजी) कर दिया गया।

    उन दिनों कालेज के एक समारोह में शामिल हुए शिक्षा मंत्री की तरफ से सरकारी आदेशों के मुताबिक कालेज का नाम बदलने की घोषणा की गई थी। इसके पीछे तर्क यहीं दिया गया था कि यहां लड़कियां पढ़ती हैं तो कालेज का नाम भी लड़कियों के नाम पर ही रखा जाना चाहिए।

    3500 विद्यार्थी व 125 का है स्टाफ

    प्रिंसिपल सुमन लता के मुताबिक वर्तमान में कालेज में करीब 3500 विद्यार्थी और 125 अध्यापकों का स्टाफ है। कालेज में बीए, बीएससी मेडिकल और नान-मेडिकल, बीबीए, बीसीए, बीकाम, पीजीडीसीए, एमएससी बोटनी, बी-वाक ब्यूटी वेलनेस, डिप्लोमा इन ब्यूटी एंड एस्थेटिक्स, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, एमए पंजाबी, एमए फाइन आटर्स, एमए म्यूजिक इंस्ट्रयूमेंटल, एमकाम, पीजी डिप्लोमा डायटिक्स इत्यादि कोर्स चलाए जा रहे हैं।

    बालीवुड अभिनेत्री अक्सर पहुंचती हैं कालेज

    अभिनेत्री दिव्या दत्ता को आज कौन नहीं जानता। बालीवुड की इस अभिनेत्री ने अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स से ही की है। कालेज जितने भी बड़े समारोह करता है तो अपनी इस होनहार छात्रा को विशेष तौर पर कालेज में आमंत्रित करता है। यहां तक कि बालीवुड अभिनेत्री किसी सिलसिले में लुधियाना दौरे पर होती है तो कालेज आना नहीं भूलती।

    यह भी पढ़ेंः- लुधियाना में मामूली विवाद बना जानलेवा, चार युवकों ने बुजुर्ग कारोबारी को पीटा, अस्पताल में तोड़ा दम

    यह भी पढ़ेंः-Water Supply Project: लुधियाना में 24 घंटे हाेगी नहरी पानी की सप्लाई, 1422 करोड़ के टेंडर जारी

    comedy show banner
    comedy show banner