CoronaVirus Effect: पंजाब में फिर स्कूल बंद, विद्यार्थियों को दी प्रिपरेटरी लीव; आफलाइन ही होंगे एग्जाम
Ludhiana CoronaVirus Alert शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को प्रिपरेटरी लीव घोषित कर दी है। शिक्षा विभाग ने समूह जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी और प्राइमरी को निर्देश जारी किए हैं कि प्री प्राइमरी पहली कक्षा से नौवीं कक्षा और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को प्रिपरेटरी लीव घोषित कर दी गई है।

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब शिक्षा विभाग ने कोविड-19 के दोबारा बढ़ते मामलों को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए प्रिपरेटरी लीव घोषित कर दी है। यानी स्टूडेट्स अब घर पर रहकर परीक्षा की तैयारी करेंगे और उन्हें स्कूल आकर क्लास अटेंड करने की जरूरत नहीं है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को ये निर्देश जारी किए हैं कि प्री प्राइमरी, पहली कक्षा से नौवीं कक्षा और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को प्रिपरेटरी लीव दी जाए। हालांकि बोर्ड कक्षाओं- 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स पहले की तरह स्कूल आते रहेंगे।
यह भी पढ़ें - पटियाला में मेयर के कुत्ते ने DSP को काटा तो गार्ड की कर दी धुनाई, डीएसपी नामजद
शिक्षा विभाग ने हिदायत जारी करते कहा कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और विद्यार्थियों को इसके प्रभावों से बचाने के लिए यह हिदायतें जारी की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी हिदायतों में कहा गया है कि बोर्ड कक्षाओं के अलावा बाकी सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की प्रिपरेटरी लीव रहेगी लेकिन इन कक्षाओं के विद्यार्थी परीक्षाओं की तैयारी के चलते जरूरत के अनुसार स्कूल आ सकते हैं। इसके साथ ही अध्यापक पहले की भांति स्कूल आएंगे।
यह भी पढ़ें - लुधियाना में लिफ्ट देने के बहाने लूटने वाली महिला गैंग सक्रिय, बुजुर्गों को बना रही निशाना
ऑफलाइन लिए जाएंगे एग्जाम
हिदायतों में यह भी कहा गया है कि सभी कक्षाओं की परीक्षाएं आफलाइन ही होंगी लेकिन कोविड-19 की गाइडलाइंस को फालो किया जाएगा ताकि स्कूल में भीड़ न हो सके। वहीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के अलावा अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए हास्टल बंद रहेंगे। जिस स्कूल के अध्यापक और विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव पाए जाते हैं वहां सेहत विभाग की ओर से कोविड-19 संबंधी जारी हिदायतों की पालना की जाए।
यह भी पढ़ें - बैसाखी पर 12 अप्रैल को पाकिस्तान जाएगा एसजी पीसी का जत्था, गुरुद्वारा हसन अबदाल जाएंगे श्रद्धालु
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।