Ludhiana News: एलिवेटेड रोड पर क्रेटा कार ने दो गाड़ियों को मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल; वायरल हुई वीडियो
लुधियाना में शनिवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित तेज रफ्तार क्रेटा कार ने दो गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़े गए। वहीं क्रेटा कार भी दूर जाकर पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया है।

लुधियाना, जागरण संवाददाता। Ludhiana Accident लुधियाना से फिरोजपुर ओर जाने वाले एलिवेटेड रोड पर शनिवार को क्रेटा कार ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद क्रेटा कार भी कुछ दूरी पर जाकर पलट गई।
Major accident: Creta car collided with two vehicles on the elevated road in ludhiana pic.twitter.com/gGQV2jOS63
— Himani Sharma (@hennysharma22) July 8, 2023
हादसे में गाड़ियों का काफी नुकसान हुआ है, जबकि जानी नुकसान से बचाव रहा है। क्रेटा कार को मुल्लांपुर दाखा का एक युवक चला रहा था। घटनास्थल से आधा दर्जन लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।
घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। थाना सराभा नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह का कहना है कि अभी किसी भी गाड़ी में सवार लोगों की पहचान नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।