Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: आप ने अपनाया प्रचार का हाईटेक तरीका, घर-घर प्रचार करेंगे वालंटियर्स, फोटो भी भेजनी होगी

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 06:57 PM (IST)

    पंजाब में आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स घर-घर प्रचार करेंगे। मगर पार्टी के नेता मुख्यालय से इस पर नजर रखेंगे। कौन-कहां पर प्रचार कर रहा है...इसकी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी। दरअसल इसके खातिर पार्टी ने एक एप तैयार किया है। हालांकि यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। पार्टी के ब्लॉक प्रधान इसका लिंक सीधे वालंटियर्स को भेजेंगे।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव 2024: आप डोर टू डोर 2024 एप में प्रचार की फोटो वालंटियर्स को करनी होगी अपलोड।

    वरिंदर राणा, लुधियाना। पंजाब में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक दलों ने चाहे प्रत्याशियों को लेकर अपने पत्ते पूरी तरह से नहीं खोले है, लेकिन राजनीतिक दल किसी न किसी तरह अपनी पार्टी का प्रचार शुरू कर चुके हैं। हालांकि अभी यह प्रचार उतने बड़े स्तर पर नहीं किया जा रहा है क्योंकि पंजाब में मतदान एक जून को होना है। अभी प्रत्याशियों और दलों के पास दो माह का समय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने अपना प्रचार काफी पहले से शुरू कर दिया है। अब पार्टी ने प्रचार के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इसके तहत प्रचार करने वाले वालंटियर्स को एक मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। इस एप के माध्यम से प्रचार की जगह से तस्वीर लेकर उसे अपलोड करना होगा। इस प्रक्रिया की निगरानी पार्टी के आला नेता कर रहे हैं ।

    ब्लॉक प्रधान भेजेंगे लिंक

    आप ने पंजाब में अपने वालंटियर्स को सक्रिय करना शुरू कर दिया है। बूथ स्तर पर काम की निगरानी और जानकारी हासिल करने के लिए पार्टी ने आप डोर टू डोर 2024 मोबाइल एप जारी कर दिया है। यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर काम करता है। एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। पार्टी ने इस एप का लिंक सीधे ब्लॉक प्रधान के पास भेजा है।

    वालंटियर्स को पार्टी ने दिया ये निर्देश

    पंजाब में आम आदमी पार्टी में 20 हजार ब्लॉक प्रधान हैं। प्रत्येक ब्लॉक प्रधान अपने इलाके में काम करने वाले वालंटियर्स को एप मुहैया करवा रहा है। इस एप के माध्यम से फिलहाल डोर टू डोर प्रचार का काम किया जा रहा है। हालांकि इस समय जिन लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है, वहां पर वालंटियर्स को साफ निर्देश कि वह प्रत्याशी कौन होगा... इस पर ध्यान न दें, वह सिर्फ पार्टी की नीतियों को डोर टू डोर पहुंचाने का काम करें।

    कौन कर रहा काम... हर जानकारी होगी हाईकमान के पास

    एप डाउनलोड करने के बाद वालंटियर्स को अपने मोबाइल नंबर से पंजीकृत करना पड़ता है। इसके बाद उसे हिन्दी या पंजाबी में चलाने की सुविधा मिल जाती है। एप जीपीएस से कनेक्ट है। डोर टू डोर सर्वे की फोटो उसे वह एप के माध्यम से भेज सकता है। आखिरकार कौन-कहां पर काम कर रहा है। यह जानकारी पार्टी मुख्यालय में पहुंचती रहेगी।

    यह भी पढ़ें: कंपनी के नाम पर नकली बासमती बेचने वाली तीन फर्मों के खिलाफ हैदराबाद में केस दर्ज, मामले की होगी जांच

    यह भी पढ़ें: शराब कांड में नया मोड़, नोएडा से जुड़े मामले के तार; मुख्‍य सचिव ने चुनाव अधिकारी को सौंपी रिपो