स्कूल की छात्रा का अपहरण करने आया था युवक, चंगुल से छुटकर दौड़ी बहादुर बच्ची
छात्रा को स्कूल से लेने ऑटो चालक जाता है। बुधवार दोपहर को एक अन्य छात्रा ने कहा कि उसके पिता बाहर उसे लेने आए है, लेकिन जब वह गेट पर पहुंची तो किसी ने उसे पकड़ लिया।
जेएनएन, लुधियाना। शास्त्री नगर रेलवे क्रासिंग स्थित आरएस मॉडल स्कूल के बाहर से छठी कक्षा की छात्रा के अपहरण करने की कोशिश की गई लेकिन छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए अपहरणकर्ता के मंसूबे पर पानी फेर दिया। वह अपहरणकर्ता के हाथ में दांत से काटकर भाग निकली। ऑटो चालक से बेटी के न मिलने की सूचना मिलते ही पिता मौके पर पहुंच गए और फोन कर पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके को घटना के बारे में बताया।
बच्ची के पिता कमलप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी जवद्दी में फोटोग्राफी की दुकान है। उनकी 11 वर्षीय बेटी पुष्पप्रीत आरएस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती है। वह ऑटो से स्कूल आती-जाती है। बुधवार दोपहर को छुट्टी के बाद स्कूल की ही एक छात्रा आई, जिसने पुष्पप्रीत से कहा कि उसके पिता बाहर आए हैं।
यह भी पढ़ें: डेरे के कुर्बानी दस्ते का टीवी चैनलों व पूर्व अनुयायियों को धमकी भरे पत्र
इसके बाद उनकी बेटी स्कूल से बाहर आ गई, लेकिन बाहर कोई नहीं था। वह स्कूल के गेट से साइड में उन्हें खोजने लगी, तभी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मुंह पर हाथ रख दिया और उसे लेकर जाने लगा, लेकिन पुष्पप्रीत ने हिम्मत दिखाते हुए उसके हाथ में दांत से काट दिया और कृष्णा मंदिर की तरफ भाग गई।
उन्होंने बताया कि ऑटो चालक ने उनको फोन किया कि आपकी बेटी नहीं मिल रही, कहीं वह उसे ले तो नहीं गए? बेटी के न मिलने की बात सुनकर वह बाइक से स्कूल पहुंचे। जब वह कृष्णा मंदिर के पास पहुंचे तो बेटी भागती हुई आ रही थी। उनको देखते ही पुष्पप्रीत रोने लगी और सारी बात बताई। उन्होंने तुंरत इसकी सूचना पुलिस कमिश्नर को दी।
यह भी पढ़ें: श्ािक्षक को स्कूल से निकाला ताे संचालक के पोते काे अगवा कर मांगे 50 लाख
इसके बाद कमिश्नर ने एसीपी के आदेश पर वेस्ट गुरप्रीत सिंह ने मौके का मुआयना किया। एसीपी गुरप्रीत ने स्कूल के पास लगे सेफ सिटी कैमरे की फुटेज चेक किए। इसमें बच्ची स्कूल से बाहर आती नजर आ रही है, लेकिन कुछ दूरी पर क्या हुआ दिखाई नहीं दे रहा। उसके पास सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस उसकी फुटेज भी जांचने में जुटी हुई है। सूत्रों की माने को एक कैमरे में एक संदिग्ध नजर आया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी जांच की जा रही है।
एसीपी वेस्ट गुरप्रीत सिंह ने कहा कि स्कूल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए हैं और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी को ढूंढ लिया जाएगा। फिलहाल अपहरण की कोशिश का मामला दर्ज कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।