Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवी-देवता खुश होंगे... तांत्रिक की बातों में आकर पड़ोसी ने चार साल के मासूम का गला काटकर दे डाली बलि

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 07:59 PM (IST)

    खन्ना में एक चार वर्षीय बच्चे की गला रेतकर एक युवक ने हत्या कर दी। युवक से एक तांत्रिक ने कहा था कि इससे देवी-देवता खुश होंगे। बच्चे को आरोपित घर से उठाकर ले गया था। चार घंटे के अंदर ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान विजयपुर थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले 22 वर्षीय अरविंदर कुमार के रूप में हुई है।

    Hero Image
    पड़ोसी युवक ने तांत्रिक के कहने पर चार साल के मासम की दी बलि

    जागरण संवाददाता, खन्ना (लुधियाना)। खन्ना के वार्ड 13 स्थित अलौड़ इलाके में एक चार वर्षीय बच्चे की गला रेतकर (Neighbour Killed Four year Boy) एक युवक ने हत्या कर दी। युवक से एक तांत्रिक ने कहा था कि इससे देवी-देवता खुश होंगे। बच्चे को आरोपित घर से उठाकर ले गया था। चार घंटे के अंदर ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान विजयपुर, दक्षिण पट्टी, थाना तुर्कपट्टी, जिला कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले 22 वर्षीय अरविंदर कुमार के रूप में हुई है। अब पुलिस हत्या के लिए उकसाने वाले तांत्रिक की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार का रहने वाला है परिवार

    मृत बच्चे की पहचान रवि राज के तौर पर हुई। रवि राज की मां कंचन देवी ने बताया कि वे मूल रूप से पूसा, समस्तीपुर, बिहार के रहने वाले हैं। यहां खन्ना में अलौड़ गांव में रहते हैं। वे मजदूरी करते हैं। सोमवार की रात को उनके तीन बच्चे बेड पर सो रहे थे। वह और उसके पति रामा संदयाल जमीन पर सोए थे। देर रात करीब दो बजे उनकी आंख खुली तो रवि गायब था लेकिन, बेड पर एक मोबाइल फोन रखा था। वह मोबाइल उनका नहीं था। वे बच्चे को ढूंढ़ने बाहर निकले। इसी बीच पुलिस भी वहां आ गई थी। पुलिस ने उन्हें दिखाया कि कुछ दूरी पर एक बच्चे का शव पड़ा था।

    चार घंटों के भीतर केस निबटाया

    शव रवि राज का निकला। उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो मोबाइल और सीसीटीवी की फुटेज से खुलासा हुआ कि उनके पड़ोस में रहने वाला अरविंदर बच्चे को कंधे पर उठाकर ले जा रहा था। बच्चे के पिता ने कहा कि उसके बेटे की बलि दी गई है। एसएसपी अमनीत कौंडल ने कहा कि चार घंटों के भीतर पुलिस ने इस केस में सभी सुबूत जुटाए और आरोपित को गिरफ्तार किया।

    Also Read: फिर पड़ा शिअद नेता जरनैल सिंह वाहद के घर विजिलेंस का छापा, कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई

    देवी-देवताओं की पूजा के लिए दी बलि

    एसएसपी ने बताया कि आरोपित ने हत्या के बाद खून से लथपथ बच्चे के कपड़े व वारदात में प्रयोग किया चाकू सबूत मिटाने के मकसद से छिपा दिया था। बच्चे की हत्या किसी तांत्रिक के कहने पर देवी-देवताओं की पूजा के लिए की गई।

    Also Read: CM मान की बाजवा को खरी-खरी, बोले- 'आप' विधायकों के संपर्क में होने के हवाई दावे; अपने 17 MLA को तो एकजुट करें