Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना की पहली महिला मेयर बनीं इंदरजीत कौर, AAP प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने दी बधाई; प्रिंस जौहल बने डिप्टी मेयर

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 10:07 PM (IST)

    लुधियाना नगर निगम को मिली पहली महिला मेयर इंदरजीत कौर ने रचा इतिहास। 34 साल के इतिहास में पहली बार महिला मेयर बनी हैं इंदरजीत कौर। सर्वसम्मति से हुआ चुनाव राकेश पराशर बने सीनियर डिप्टी मेयर और प्रिंस जौहल बने डिप्टी मेयर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कुर्सी पर बैठाकर उनका मुंह मीठा कर बधाई दी है।

    Hero Image
    मेयर और डिप्टी मेयर बनने पर आप नेता अमन अरोड़ा ने दी बधाई।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। इंदरजीत कौर लुधियाना नगर निगम की पहली महिला मेयर बन गई हैं। लुधियाना नगर निगम बनने के 34 वर्ष के इतिहास में सोमवार को यह नया अध्याय जुड़ा है। निगम सदन की पहली बैठक में इंदरजीत कौर को मेयर चुना गया। गुरु नानक देव भवन में हुई बैठक में सर्वसम्मत मेयर के अलावा राकेश पराशर को सीनियर डिप्टी मेयर व प्रिंस जौहल को डिप्टी मेयर चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवनियुक्त मेयर को कुर्सी पर बिठाने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने मेयर को चेयर पर बिठाकर उनका मुंह मीठा करवाया तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया भी उपस्थित थे।

    विशेष बात यह रही कि इस पूरी प्रक्रिया में पार्षदों से लेकर अधिकारियों तक के मोबाइल फोन भवन के बाहर रखवा लिए गए थे। कड़ी सुरक्षा में केवल नवनियुक्त 95 पार्षदों, विधायकों, जिला प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा किसी को गुरु नानक भवन के अंदर जाने दिया गया।

    आप के पार्षदों ने हाथ उठाकर बहुमत साबित कर दिया

    बैठक के आरंभ में ही आप के पार्षदों ने हाथ उठाकर बहुमत साबित कर दिया। इसके साथ ही मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के नामों पर मुहर लगा दी गई। मात्र दस मिनट में सदन की बैठक समाप्त हो गई। इसके बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया। पहले, सदन की बैठक 14 जनवरी को रखी गई थी परंतु विधायक गोगी के देहांत के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। सोमवार को दोबारा सदन की बैठक रखी गई।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सरकार से मांगी VRS, 1993 बैच के IAS हैं के. शिवा प्रसाद

    वहीं, इससे पहले आम आदमी पार्टी के वनीत धीर को नवनिर्वाचित पार्षदों की उपस्थिति में बहुमत के साथ नगर निगम जालंधर का मेयर (Jalandhar Mayor) चुना गया था। धीर के नाम का प्रस्ताव दो पार्षदों ने रखा था, जिस पर बाकी पार्षदों ने सहमति जताई थी। इसी प्रकार बहुमत से सहमति जताने के बाद बलबीर सिंह बिट्टू को सीनियर डिप्टी मेयर और मलकीत सिंह को डिप्टी मेयर चुना गया। आम आदमी पार्टी के पार्षद गुरमिंदर सिंह ने पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाई।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: हाईवे पर टायर फटने से पुल से नीचे गिरा ट्राला, चालक की दर्दनाक मौत; साथी गंभीर रूप से घायल