Punjab News: राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सरकार से मांगी VRS, 1993 बैच के IAS हैं के. शिवा प्रसाद
पंजाब के राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. शिवा प्रसाद ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने रिटायरमेंट मांगा है। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही आवेदन किया था लेकिन तब के मुख्यमंत्री ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। अब भी सीएम मान ने उन्हें ऐसा करने से रोका था।

इंदरप्रीत सिंह, चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अतिरिक्त मुख्य सचिव और 1993 बैच के आईएएस अधिकारी के. शिवा प्रसाद ने आईएस शिप से वॉलंटरी रिटायरमेंट मांगी है जो राज्य सरकार ने मंजूर कर ली है। के. शिवा प्रसाद की फाइल अब केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग को भेज दी गई है।
दूसरी बार मांगा है वीआरएस
यह दूसरा मौका है जब के. शिवा प्रसाद ने रिटायरमेंट मांगी है। इससे पहला कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही आवेदन किया था लेकिन तब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था ।
पता चला है कि अब भी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा था लेकिन के. शिवा प्रसाद ने इस बार मुख्यमंत्री की बात को नहीं माना है और रिटायरमेंट के लिए अप्लाई कर दिया है।
इस वजह से देना चाहते हैं इस्तीफा
गौरतलब है कि के. शिवा प्रसाद अपनी धार्मिक अध्ययन की रुचि के कारण अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं। वह अखबारों में गीता आचरण पर लगातार कॉलम भी लिखते आ रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अपने इन्हीं आर्टिकल को किताब की रूप में भी प्रकाशित करवाया है, जिसे इंग्लिश, हिंदी और पंजाबी में भी अनुवाद किया गया है।
राजनीति में भी जाने की चर्चा
हालांकि यह भी चर्चा है कि वह राजनीति में भी जा सकते हैं। के शिवा प्रसाद तेलुगु देशम पार्टी के नेता जीएमसी बालायोगी के निकटवर्ती रिश्तेदार भी हैं जिनका 2002 में लोकसभा के स्पीकर रहते हुए निधन हो गया था। के. शिवा प्रसाद को 2030 में रिटायर होना है।
बनवारी लाल पुरोहित के समय हुई थी नियुक्ति
बता दें कि जब पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित थे, उस वक्त के. शिवा प्रसाद की अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति हुई थी। पंजाब सरकार ने राखी गुप्ता भंडारी के स्थान पर के. शिवा प्रसाद को नियुक्त किया था। राखी गुप्ता भंडारी को 13 नवंबर 2022 को इस पद पर नियुक्त किया गया था।
के. शिवा प्रसाद को राज्यपाल का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। इसके अलावा वह अतिरिक्त मुख्य सचिव सह वित्तीय आयुक्त ग्रामीण विकास और पंचायत का वर्तमान प्रभार भी संभालत रहे थे।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: दिल्ली मार्च स्थगित, 26 जनवरी को निकलेगा ट्रैक्टर मार्च; किसान नेताओं ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।