पंजाब में नायब तहसीलदार को बंधक बना करवाई रजिस्ट्री, जाने से मारने की भी दी धमकी; एक गिरफ्तार
फिल्लौर में महिला नायब तहसीलदार सुनीता खुल्लर को कार्यालय में बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर जबरन जमीन की रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया है। आरोपित रामजी दास को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि नंबरदार फरार है। नायब तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तहसीलदारों ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।
संवाद सहयोगी, फिल्लौर। स्थानीय तहसील परिसर में महिला नायब तहसीलदार को कार्यालय में बंधक बनाने के बाद जान से मारने की धमकी देकर जबरन जमीन की रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया है।
नायब तहसीलदार की शिकायत पर फिल्लौर पुलिस ने आरोपित रामजी दास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नंबरदार फरार है।
क्या है पूरा मामला?
फिल्लौर में दो वर्ष से तैनात नायब तहसीलदार 50 वर्षीय सुनीता खुल्लर ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि 10 फरवरी को वह कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री का काम कर रही थीं। कार्यालय में गांव गन्ना पिंड का रामजी दास व गांव पंजढेरा का नंबरदार कुलदीप कुमार अपने साथियों के साथ कार्यालय में घुस आए।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: पूर्व तहसीलदार और सब रजिस्ट्रार सहित 17 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
खुद को समाजसेवी बताने वाले रामजी दास ने अपने हाथ में कुछ दस्तावेज पकड़े हुए थे। वह उन दस्तावेजों को दिखाते हुए उन्हें धमकाने लगा। उसने कहा कि वह जो दस्तावेज लाया है, उसके आधार पर अभी रजिस्ट्री की जाए। उन्होंने उसे कहा कि रजिस्ट्री के लिए जो नियम हैं, उन्हें पूरा करें।
कार्यालय में ही बंधक बनाने का आरोप
यह सुनकर रामजी दास तैश में आ गया। उसने साथियों के साथ मिलकर उन्हें कार्यालय में ही बंधक बना लिया और उनके लिए अभद्र शब्द कहने लगा। उसने धमकी दी कि यदि रजिस्ट्री नहीं की गई तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है। इस पर नायब तहसीलदार ने उसे कहा कि वह दिल के रोग से पीड़ित हैं, इसलिए उनसे इस तरह अभद्र भाषा का प्रयोग न करें और धमकी न दें परंतु रामजी दास ने उनसे जबरदस्ती जमीन की रजिस्ट्री करवा ली।
उन लोगों के कार्यालय से जाने के बाद महिला तहसीलदार ने इस घटना की जानकारी नूरमहल व गोराया के तहसीलदारों के अलावा कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान व पटवार यूनियन को दी। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फिल्लौर में पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दी।
तहसीलदारों ने हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
नायब तहसीलदार के पक्ष में आए जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने चेतावनी दी है कि 14 फरवरी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे।
बताया जा रहा है कि महिला नायब तहसीलदार सुनीता को बंदी बनाने और उनसे जबरन रजिस्ट्री करवाने के आरोपित नंबरदार कुलदीप कुमार को बर्खास्त करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों ने डीसी जालंधर को पत्र भी लिखा है। नंबरदार के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।