लुधियाना में चारपाई पर सो रही मौसी और भांजे को सांप ने डसा, महिला की मौत; मासूम जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग
श्री माछीवाड़ा साहिब के पास जोधवाल गांव में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। अनु रानी नामक महिला चारपाई पर सो रही थी जब सांप ने उसे और उसके भांजे को काटा। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

संवाद सूत्र, श्री माछीवाड़ा साहिब। नजदीकी गांव जोधवाल में मंगलवार सुबह सांप के काटने से महिला अनु रानी (30) की मौत हो गई, जबकि उसका 5 वर्षीय भांजा हार्दिक निवासी अंबाला जिंदगी व मौत से जूझ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला अनु रानी चारपाई पर सो रही थी, जबकि उसका भांजा नीचे बिस्तर पर सो रहा था। अचानक सुबह करीब 3 बजे के बाद एक सांप उनके कमरे में घुस गया, जिसने सो रही अनु रानी व उसके भांजे को काट लिया।
सांप के काटने से परिवार में भगदड़ मच गई और दोनों को अस्पताल लाया गया यहां अनु रानी की मौत हो गई जबकि हार्दिक का इलाज चल रहा है। अनु रानी के पति जनक राज की कुछ वर्ष पहले कोरोना के दौरान मौत हो गई थी।
जोधवाल के इस परिवार को अभी दो दिन पहले ही प्राकृतिक कहर का सामना करना पड़ा था, जिसमें मृतका अनु रानी के देवर धीरज राणा ने सड़क हादसे में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। धीरज राणा की चिखा की अगनी अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि आज दो दिन बाद परिवार में अनु रानी की मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।