Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather Today: पंजाब में शीतलहर और बारिश का 'डबल अटैक', फसलों को लेकर किसानों की बढ़ी चिंता; आज फिर हो सकती है वर्षा

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 07:41 AM (IST)

    Punjab Weather Today पंजाब में वीरवार को दूसरे दिन कई जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा हुई और किसानों की उम्मीदों पर ओले पड़ गए। लगभग सात जिलों के कुछ हिस्सों में तेज ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को भी कई जिलों में वर्षा हो सकती है। कई जिलों में धुंध के आसार हैं।

    Hero Image
    Punjab Weather Today: पंजाब में शीतलहर और बारिश का 'डबल अटैक'

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब में वीरवार को दूसरे दिन कई जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा हुई और किसानों की उम्मीदों पर ओले पड़ गए। लगभग सात जिलों के कुछ हिस्सों में तेज ओलावृष्टि हुई है। ओलों से कई फसलों को नुकसान हो सकता है। लुधियाना में सर्वाधिक 30.4 एमएम वर्षा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य तौर पर फरवरी माह में 33.7 एमएम वर्षा होती है, लेकिन इस साल एक दिन में वर्षा ने रिकार्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी कई जिलों में वर्षा हो सकती है। कई जिलों में धुंध के आसार हैं। 

    फसल के लिए वर्षा लाभदायक

    जिला कृषि अधिकारी नरिंदर सिंह बेनीपाल का कहना है कि वर्षा गेहूं की फसल के लिए अच्छी है। हालांकि जिन स्थानों पर ओले पड़े हैं वहां नुकसान हो सकता है, क्योंकि ओलावृष्टि से गेहूं के पत्ते फट जाते हैं। इसके अलावा वर्षा सरसों की फसल के लिए नुकसानदेह है।

    किस जिले में कितनी हुई बारिश?

    बारिश से किसानों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। गेहूं सहित सभी फसलों को फायदा पहुंचेगा। जबकि अब कोहरा पड़ने की संभावना भी खत्म हो जाएगी। इसके साथ वर्षा से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार चंडीगढ़ में 1.1 मिलीमीटर, अमृतसर में 0. 7 मिलीमीटर, लुधियाना में 3.0 मिलीमीटर, पटियाला में 1.0 मिलीमीटर, पठानकोट में 0.2 मिलीमीटर, बठिंडा में 2.0 मिलीमीटर, फरीदकोट में 1.2 मिलीमीटर, गुरदासपुर में 1.8 मिलीमीटर, एसबीएस नगर में 0.5 मिलीमीटर, मोगा में 2.5 मिलीमीटर, रोपड़ में 0.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

    यह भी पढ़ें- Punjab: 'गैर कानूनी ट्रैवल एजेंटों के साथ सरकार होगी सख्‍त ', CM मान बोले- राज्‍य को तबाह करने वाले निकाल रहे पंजाब बचाओ यात्रा

    यह भी पढ़ें- Punjab News: प्रवासी भारतीयों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लगेगी रोक, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला