Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूरो संबंधी बीमारियों से हैं परेशान तो घर बैठे लें मुफ्त में सलाह

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 Apr 2020 09:46 AM (IST)

    डॉ. ओपी अरोड़ा ने बताया कि जरूरतमंद मरीजों को फ्री टेलीफोनिक कंसल्टेशन दे रहे हैं। जिसके तहत मरीज 62831-89036 पर संपर्क कर सकते हैं।

    न्यूरो संबंधी बीमारियों से हैं परेशान तो घर बैठे लें मुफ्त में सलाह

    लुधियाना, जेएनएन। अगर आप घर में हैं और न्यूरो संबंधी बीमारियों जैसे याददाश्त में कमी, उठने, बैठने चलने में परेशानी, शरीर में कंपन, मांसपेशियों का कठोर होना, निगलने में कठिनाई, झनझनाहट, सूनापन, तलवे में गद्दापन, हाथ-पैर में जलन, सामान्य तौर पर सुस्त रहना, बोलने में अंतर आना, शारीरिक असंतुलन, शरीर में अकड़न, कमजोरी, लगातार सिर दर्द, पैरों में कमजोरी, चक्कर आने जैसी समस्या से जूझ रहे हैं और चिकित्सक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो घबराइए नहीं। दैनिक जागरण के माध्यम से आप घर बैठे अरोड़ा न्यूरो सेंटर के चीफ न्यूरोलाजिस्ट कंसल्टेंट डॉ. ओपी अरोड़ा से परामर्श ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संकट में क‌र्फ्यू के चलते घर बैठे लोगों के लिए दैनिक जागरण शहर के डाॅॅक्टरों के साथ मिलकर मेरा शहर मजबूत सुरक्षा घेरा अभियान चलाया है। जिसके तहत लोगों को छोटी छोटी बीमारियों में फोन पर ही डॉक्टरी सलाह मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि मरीजों को अस्पताल न जाना पड़े। 

    दोपहर दो से शाम चार बजे तक फोन पर ले सकते हैं परामर्श

    डॉ. ओपी अरोड़ा ने बताया कि जरूरतमंद मरीजों को फ्री टेलीफोनिक कंसल्टेशन दे रहे हैं। जिसके तहत मरीज 62831-89036 पर संपर्क कर सकते हैं। मरीज इस नंबर के वट्सएप पर अपनी रिपोर्ट भेज सकते हैं। बहुत जरूरी हो तो वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। डॉ. ओपी अरोड़ा ने कहा कि न्यूरो संबंधी अधिकांश बीमारियों का निदान प्रारंभिक अवस्था में संभव है। 

    इमरजेंसी में मरीज अस्पताल आकर जांच करवा सकते हैं

    डॉ. अरोड़ा ने कहा कि मरीज चाहे तो अस्पताल की ओपीडी में आकर जांच करवा सकते हैं। अस्पताल आने से पहले फोन पर अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। अस्पताल की ओपीडी का समय सुबह नौ से शाम पांच बजे का है। जबकि इमरजेंसी में कभी भी जांच करवा सकते हैं। अस्पताल में न्यूरोलॉजी संबंधित बीमारियों की जांच के लिए एमआरआइ, सीटी स्कैन, ईईजी, ईएमजी तथा पैथोलॉजी में रक्त की अनेक जांच की जाती हैं। इन सभी जांचों के लिए अत्याधुनिक मशीनें एवं लेबोरेट्री की सुविधाएं उपलब्ध हैं। 

    80 से अधिक कॉल आई: डॉ. आरपी सिंह 

    पंचम अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि दैनिक जागरण में उनका कॉलम प्रकाशित होने के बाद दूसरे राज्यों व पंजाब के कई जिलों से 80 से अधिक कॉल आई। ज्यादातर लोगों ने छाती में बेचैनी, सीने में जलन, हाथ में दर्द, छाती और बाएं कंधे में दर्द, पैरों, तलवों व टखनों में सूजन को लेकर जानकारी मांगी। इसके अलावा हृदय रोगियों ने भी इलाज से संबंधित परामर्श लिया। डॉ. आरपी ¨सह ने कहा कि घर बैठे डॉक्टरी सलाह मुहैया करवाने का दैनिक जागरण का यह प्रयास काफी सराहनीय है। अब तक ढाई हजार लोगों को मास्क बांटें दैनिक जागरण के साथ मिलकर मुहिम में शामिल शहर के दो मेडिसन व्यापारियों ने अब तक ढाई हजार से ज्यादा लोगों को मास्क बांटें हैं। विजय तकयार ने बताया कि यह मुहिम जारी है और लोगों को मास्क के साथ डेढ़ हजार से ज्यादा सैनिटाइजर और ग्लब्स दे चुके हैं।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें