Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना बिगबेन एक्सपोर्ट को हरा हाईवे इंडस्ट्री ने जीता क्रिकेट मैच, दीपक मेहता बने बेस्ट बल्लेबाज

    By Edited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 06:45 PM (IST)

    सीआइसीयू द्वारा आठवां स्व. अंगद सिंह आहुजा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में राेमांचक रहा। बिगबेन एक्सपोर्ट ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 16.5 ओवर में दस विकेट के नुक्सान पर 82 रन बनाए। हाईवे इंडस्ट्री ने पांच विकेट की बढ़त से मैच जीता।

    Hero Image
    हाईवे इंडस्ट्री ने पांच विकेट की बढ़त से मैच जीता। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। चेंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआइसीयू) द्वारा आठवां स्व. अंगद सिंह आहुजा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को जीआरडी क्रिकेट ग्राउंड हंबड़ा रोड में आरंभ किया गया। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी शामिल हुए। पहला मैच बिगबेन एक्सपोर्ट व हाईवे इंडस्ट्री लिमिटेड के बीच खेला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिगबेन एक्सपोर्ट ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 16.5 ओवर में दस विकेट के नुक्सान पर 82 रन बनाए। हाईवे इंडस्ट्री लिमिटेड की टीम ने 10.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। हाईवे इंडस्ट्री ने पांच विकेट की बढ़त से मैच जीता। टीम के दीपक मेहता बेस्ट बल्लेबाज रहे।

    एशियन क्रेन ने टास जीतकर पहले की बल्लेबाजी

    दूसरा मैच एवन साइकिल लिमिटेड और एशियन क्रेन के बीच हुआ। एशियन क्रेन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। एशियन क्रेन की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 182 रन बनाए। एवन साइकिल लिमिटेड की टीम 17.5 ओवर में 107 रन ही बना सकी। एशियन क्रेन ने 75 रन अधिक से मैच जीता। टीम के सागर बेस्ट बल्लेबाज रहे। इस दाैरान दर्शकाें का उत्साह देखते ही बनता था। यह मैच हर साल आयाेजित किए जाते हैं।

    हर साल टूर्नामेंट को लेकर रहता है खासा क्रेज : पंकज शर्मा

    चैंबर के प्रधान उपकार सिंह आहुजा ने कहा कि इंडस्ट्री में कर्मचारियों के आपसी तालमेल को बढ़ाने के लिए टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं। महासचिव पंकज शर्मा ने कहा कि इंडस्ट्री में हर साल टूर्नामेंट को लेकर खासा क्रेज रहता है। इस टूर्नामेंट को बिगबेन एक्सपोर्ट, केजे फोर्जिंग, हाईवे इंडस्ट्री, न्यू स्वान इंटरप्राइजिज, उड़ान मीडिया एवं कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड स्पांसर कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में तेजविंदर सिंह, जेएस भोगल, रजत गुप्ता, कनिश कौड़ा व नवीन वर्मा आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-Punjab Politics: खन्ना में कांग्रेस और शिअद को बड़ा झटका, दोनों पार्टियों के 2-2 पार्षद AAP में शामिल