पंजाब के 8 जिलों में जमकर हुई वर्षा, आज और कल मौसम रहेगा साफ; 6 को फिर झमाझम होगी बारिश
पंजाब में बुधवार को मानसून की बारिश हुई। लुधियाना समेत कई जिलों में सुबह हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा लेकिन 5 जुलाई से फिर बदलाव आएगा। 6 जुलाई को भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 7 और 8 जुलाई को भी हल्की वर्षा हो सकती है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब में बुधवार को भी मानसून बरसा। सुबह तीन से सात बजे के दौरान पंजाब के कई जिलों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा हुई।
मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार चंडीगढ़ में 17.5 मिलीमीटर, लुधियाना में 18.4, पटियाला में 32.6, गुरदासपुर में 18.8, एसबीएस नगर में 3.1, होशियारपुर में 28.5, पठानकोट में 0.5, रोपड़ में 1.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप खिलेगी। उमस भरी गर्मी परेशान करेगी। पांच जुलाई से फिर मौसम बदलेगा और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है जबकि छह जुलाई को पंजाब में भारी वर्षा की संभावना है।
इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सात व आठ जुलाई को पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।