Ludhiana News: हलवारा एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख आई सामने, इस दिन शुभारंभ करेंगे PM मोदी
पंजाब की आर्थिक राजधानी लुधियाना में हलवारा एयरपोर्ट के टर्मिनल का उद्घाटन 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस टर्मिनल के शुरू होने से लुधियाना और आसपास के जिलों को व्यापार निवेश और पर्यटन में लाभ मिलेगा। स्थानीय लोग एयरपोर्ट का नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखने की मांग कर रहे हैं। यह एयरपोर्ट लुधियाना के विकास को नई दिशा देगा।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब की आर्थिक राजधानी समेत मालवा क्षेत्र के लोगों का लंबे समय से चल रहा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित हलवारा एयरपोर्ट के टर्मिनल का 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
यह जानकारी पंजाब सरकार के उद्योग एवं एनआरआई मामलों के मंत्री संजीव अरोड़ा ने एक समीक्षा बैठक के बाद दी। उद्घाटन के बाद एयर इंडिया द्वारा यहां से शुरू की जाने वाली उड़ानों की घोषणा की जाएगी।
जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर उद्घाटन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। संजीव अरोड़ा ने बताया कि उद्घाटन के साथ ही टर्मिनल को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
इससे न केवल लुधियाना बल्कि आसपास के जिले जैसे संगरूर, बरनाला, मलेरकोटला और मानसा को भी बड़ा लाभ मिलेगा। व्यापार, निवेश और पर्यटन को इससे नई उड़ान मिलने की उम्मीद है।
एक दशक पुरानी योजना अब साकार
गौरतलब है कि हलवारा एयरबेस के पास सिविल एयरपोर्ट बनाने की योजना सबसे पहले 2012–2017 के दौरान अकाली-भाजपा सरकार के समय बनी थी। 15 दिसंबर 2020 को टर्मिनल निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि पर चारदीवारी का कार्य शुरू हुआ था।
इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने टर्मिनल निर्माण का काम आरंभ किया, जो कई डेडलाइन पार करने के बाद आखिरकार इसी महीने पूरा हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अब टर्मिनल को अपने अधीन ले लिया है।
नामकरण को लेकर उठी मांगें
अब तक एयरपोर्ट को कोई आधिकारिक नाम नहीं दिया गया है, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इसे शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखने की मांग की है।
सराभा, जो स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा थे, का जन्म इसी के पास हुआ था। लोग मानते हैं कि एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रखे जाने से क्षेत्र की नई पहचान बनेगी और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
लुधियाना को मिलेगी नई उड़ान
हलवारा एयरपोर्ट न केवल भौगोलिक दूरी को पाटेगा, बल्कि लुधियाना के औद्योगिक, व्यापारिक और सामाजिक विकास को भी रफ्तार देगा। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन एक बड़ा राजनीतिक और विकासात्मक संदेश है, जिससे पंजाब को राष्ट्रीय मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।