Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दरबार साहिब पर कोई उंगली भी नहीं उठा सकता', गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी पर क्या बोले रवनीत बिट्टू?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 08:06 PM (IST)

    केंद्रीय राज्य रेल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू शुक्रवार को पटियाला पहुंचे। उन्होंने कहा कि दरबार साहिब पर कोई भी उंगली नहीं उठा सकता। बिट्टू ने दरबार साहिब से संबंधित टिप्पणियों पर कहा कि ऐसी बातें मानसिक बीमारी का लक्षण हैं। रॉबर्ट वाड्रा केस पर उन्होंने कहा कि सरकार बारीकी से जांच कर रही है।

    Hero Image
    रवनीत बिट्टू ने दरबार साहिब पर बयान देने वालों को बताया मानसिक रूप से बीमार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटियाला। केंद्रीय राज्य रेल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू शुक्रवार को रेल मार्ग के जरिए पटियाला पहुंचे। पटियाला रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

    इसके अलावा बड़ी संख्या में समर्थक भी स्टेशन पर मौजूद रहे और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर रवनीत बिट्टू ने बताया कि वे अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटियाला पहुंचे हैं।

    दरबार साहिब पर कोई भी उंगली नहीं उठा सकता: बिट्टू

    दरबार साहिब से संबंधित हालिया टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पवित्र श्री दरबार साहिब जैसे स्थान पर हमले की बात करना लोगों में भय का माहौल पैदा करने की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जहां लोग भगवान से जुड़ने जाते हैं और जो स्थान लोगों को आध्यात्मिक शांति देता है, उस बारे में इस तरह की बातें करना मानसिक बीमारी का लक्षण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिट्टू ने कहा कि ऐसी संवेदनशील जानकारियों को सार्वजनिक करने की बजाय सुरक्षा एजेंसियों और संबंधित संस्थाओं तक ही सीमित रखना चाहिए, ताकि जनता में डर का माहौल न बने। उन्होंने कहा कि दरबार साहिब पर कोई भी उंगली नहीं उठा सकता।

    रॉबर्ट वाड्रा केस के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा कि यह केस वर्षों पहले दर्ज हुआ था और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी को केंद्र सरकार पर सवाल उठाने का मौका न मिले।

    सीएम मान पर कसा तंज

    अगर यह कार्रवाई राजनीतिक होती तो वाड्रा अब तक जेल में होते। मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए बिट्टू ने कहा कि पंजाब को एक अनजान मुख्यमंत्री के हवाले कर दिया गया है, जिसे पंजाब की जमीनी हकीकत की कोई समझ नहीं है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली से आए लोग पंजाब को लूटकर वापस चले जाएंगे। बिट्टू ने दावा किया कि आने वाले समय में पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी।