लुधियाना में महिला से 6 साल दुष्कर्म करता रहा जिम संचालक, बेटों व पति को इंस्टाग्राम पर भेजे अश्लील फोटो व वीडियो
लुधियाना का जिम संचालक महिला को ब्लैकमेल करके 6 साल तक महिला से दुष्कर्म करता रहा। हद तो तब हो गई जब उसने महिला के अश्लील फोटो व वीडियो उसके पति व नाबलिग बेटो के इंस्टाग्राम पर भेज दिए।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। जिम संचालक महिला को ब्लैकमेल करके 6 साल तक दुष्कर्म करता रहा। हद तो तब हो गई, जब उसने महिला के अश्लील फोटो व वीडियो उसके पति व नाबलिग बेटो के इंस्टाग्राम पर भेज दिए। अब थाना हैबोवाल पुलिस ने आराेपित के खिलाफ डरा धमका कर दुष्कर्म करने तथा आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है।
इंस्पेक्टर सतवंत सिंह ने बताया कि आरेपित की पहचान हरगोबिंद पुरा निवासी धरमिंदर कुमार उर्फ सन्नी के रूप में हुई। वह जस्सियां रोड और हरगोबिंद पुरा स्थित वर्ल्ड क्लासिक जिम का मालिक है। पुलिस ने चंद्र नगर निवासी 40 वर्षीय महिला की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। जुलाई 2021 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उसने बताया कि मार्च 2015 में वह आराेपित के जिम में कसरत करने के लिए जाने लगी।
जल्दी वजन कम करने के नाम पर आरोपित ने उसे कोई दवा खाने के लिए दी। इसके अलावा उसने उसे इंजेक्शन भी लगाया। वह दोनों नशे की दवाएं थीं। नशे की हालत में आरोपित ने उसके साथ पहली बार दुष्कर्म किया। उसी दौरान उसने उसका अश्लील वीडियो बनाया और अश्लील फोटो शूट किए। बाद में उन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
ब्लैकमेल करके 5 लाख रुपये भी ले लिए
इस दौरान आरोपित ने उसे ब्लैकमेल करके 5 लाख रुपये भी ले लिए। अब वो और रुपये देने की मांग कर रहा था। उसने इंकार करने पर आरोपित ने वो सभी वीडियो उसके पति व बच्चों के इंस्टग्राम अकाउंट में अपलोड कर दिए। सतवंत सिंह ने कहा कि आरोपित के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।