Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Punjab: 10 दिन में दो हजार रुपए बढ़े सोने के दाम, 53 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचे रेट

    By Munish SharmaEdited By: Deepika
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 11:48 AM (IST)

    Gold Price Punjab फेस्टिवल सीजन में अगर आप भी सोना खरीदने की तयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल सोने के दामों में तेजी देखी जा र ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gold Price Punjab: पंजाब में बढ़े सोने के दाम। (सांकेतिक)

    मुनीश शर्मा, लुधियाना। फेस्टिवल सीजन नजदीक आते ही इस साल सोने के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। त्योहारों के दौरान कारोबारियों के समीकरण बिगड़ गए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष सोने के दाम में चार हजार रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने में चार हजार रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा

    बात पिछले दस दिनों की करें तो सोने के दामों में दो हजार रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। 28 सितंबर को 24 कैरेट प्रति दस ग्राम सोने के दाम 51050 रुपए थे, जोकि अब 53000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं। पिछले साल की तुलना में भी इस बार सोने में चार हजार रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ है। ऐसे में पिछले दो सालों से कोविड के चलते सुस्त पड़े बाजार में महंगे सोने ने एक बार फिर ग्राहकों को सोचने को मजबूर कर दिया है।

    कई ज्यूलर्स ने तैयार किए चांदी से बने शोपीस

    ग्राहक बेहद जरूरी होने पर ही सोने की खरीददारी के लिए बाजारों में आ रहे हैं। इस साल बाजार में कम वजन वाले गहनों की भी भारी रेंज उपलब्ध है। इसके साथ ही गिन्नी और चांदी की खरीददारी पर आकर्षक पैकेजिंग के साथ-साथ मेकिंग पर छूट देकर गिफ्टिंग के लिए इसे ट्रेंड में लाने का प्रयास किया गया है। कई ज्यूलर्स ने चांदी से बने शोपीस और नए कांसैप्ट के उपहार भी तैयार किए हैं।

    ग्राहकों की बाजार में कम हो सकती है आमद

    लुधियाना ज्यूलर्स एसोसिएशन के प्रधान आनंद सिकरी ने कहा कि सोने के दामों में फेस्टिवल सीजन के दौरान तेजी का असर ग्राहकों की बाजार में आमद को कम कर सकता है। पिछले साल के मुकाबले दस दिन पूर्व तक दो हजार रुपए का उछाल देखने को मिला। दामों में चार हजार की बढ़ोतरी हो गई है। दस दिनों में ही दामों में दो हजार रुपए का इजाफा बाजार को प्रभावित करेगा।

    दामों में हो रही बढ़ोतरी से बिगड़ेंगे समीकरण

    एके ज्यूलर्स के अंकुश वर्मा के मुताबिक इस साल पिछले दो सालों की तुलना में अधिक कारोबार होने की उम्मीद है। पर दामों में हो रही बढ़ोतरी सारे समीकरण बिगाड़ सकती है। इस साल दामों में इतने उछाल की उम्मीद नहीं थी। फेस्टिवल सीजन के नजदीक आते ही रोजाना दामों में उछाल हो रहा है।

    पिछले 10 सालों के सोने के दाम (24 कैरेट, प्रति दस ग्राम)

    • वर्ष 2013 -- 33000
    • वर्ष 2014 -- 30000
    • वर्ष 2015 -- 25500
    • वर्ष 2016 -- 27900
    • वर्ष 2017 -- 29600
    • वर्ष 2018 -- 31600
    • वर्ष 2019 -- 39000
    • वर्ष 2020 -- 58300
    • वर्ष 2021 -- 49990
    • वर्ष 2022 -- 53000

    यह भी पढ़ेंः- संगरूर के सिविल अस्पताल में बेरोजगार अध्यापकों का प्रदर्शन, पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़े

    यह भी पढ़ेंः- फेस्टिवल हो या शादी...शापिंग के लिए बेस्ट हैं लुधियाना के बाजार, दिल खोल कर करें खरीददारी