Ludhiana News: पंजाब सरकार की सौगात, अब घर बैठे मिलेगा राशन; केजरीवाल और मान करेंगे Doorstep Delivery योजना की शुरुआत
Ludhiana News मान सरकार अपने नागरिकों के लिए सार्वजनिक सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी की शुरुआत करेगी। कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। वहीं सीएम मान ने कहा कि पंजाबवासियों को मान सरकार आपके द्वार योजना के तहत पंजाबवासियों को 43 सरकारी सेवाएं उनके दरवाजे पर मिलेंगी। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने डोरस्टेप डिलीवरी की घोषणा की है।

डिजिटल डेस्क, लुधियाना। मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को लुधियाना में भगवंत मान सरकार 'तुहाड़े द्वार योजना' लॉन्च करेंगे। साथ ही मान सरकार अपने नागरिकों के लिए सार्वजनिक सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी की शुरुआत करेंगे।
पंजाबवासियों को 43 सरकारी सेवाएं उनके दरवाजे पर मिलेंगी
पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि यह स्कीम लागू होने के बाद आमलोगों के लिए जरूरी लगभग सभी कागजी प्रक्रिया घर बैठे पूरी होगी। इसके तहत लोगों को दरवाजे पर 43 नागरिक सेवाएं मिलेंगी। कंग ने कहा कि आर्म्स लाइसेंस, आधार कार्ड और स्टांप पेपर को छोड़कर करीब सभी सरकारी सेवाएं इस योजना के दायरे में आएंगी।
Punjab government will launch the doorstep delivery of public services to its citizens at an event to be attended by CM Bhagwant Mann and Delhi CM Arvind Kejriwal in Ludhiana tomorrow.
— ANI (@ANI) December 9, 2023
यह भी पढ़ें: Punjab में आज से कटेंगे चालान, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वालों की अब खैर नहीं; आदेश हुए जारी
नागरिक सुविधाएं घर बैठे मिलेगी
इसके तहत जन्म, विवाह, मृत्यु, आय, निवास, जाति, ग्रामीण क्षेत्र, सीमा क्षेत्र, पिछड़ा क्षेत्र, पेंशन, बिजली बिल भुगतान, भूमि का सीमांकन प्रमाण पत्र व अन्य नागरिक सुविधाएं घर बैठे मिलेगी। सरकार की तरफ से इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1076 जारी किया गया है जिसपर काल करके लोग अपनी सुविधा के अनुसार अप्वाइंटमेंट निर्धारित कर अपना काम करवा सकेंगे। समय और तारीख निर्धारित होने के बाद लोगों को आवश्यक दस्तावेजों, शुल्क और अन्य चीजों के बारे में सूचित किया जाएगा।
दस्तावेजों की हार्ड कॉपी घर पर पहुंचाई जाएगी
इसके लिए लोगों को आवश्यक दस्तावेजों की सूची और नियुक्ति की तारीख, समय के साथ एक एसएमएस भी प्राप्त होगा। इस काम को पूरा करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित स्टाफ टैबलेट के साथ निर्धारित समय पर उनके घरों, कार्यालयों में जाएंगे और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करेंगे। शुल्क एकत्र करेंगे और रसीद देंगे, जिसके साथ नागरिक अपने आवेदन को ट्रैक कर सकेंगे। उनके प्रमाणपत्रों की साफ्ट कापी मोबाइल फोन पर भेजी जाएगी और दस्तावेजों की हार्ड कॉपी घर पर पहुंचाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: 'पंजाब में किसी से गठबंधन नहीं...', तरुण चुग बोले- सभी चुनाव अपने बल पर लड़ेगी BJP
पंजाब के आमलोगों को काफी राहत मिलेगी
कंग ने कहा कि इस योजना से पंजाब के आमलोगों को काफी राहत मिलेगी। अब उन्हें इन कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जबकि पहले लोगों को इन दस्तावेजों को प्रमाणित कराने के लिए सरकारी दफ्तरों में घंटों कतार में खड़ा रहना होता था और कई बार चक्कर लगाने पड़ते थे। इसके अलावा इस योजना के लागू होने के बाद बिचौलियों से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।