यूपी के जौनपुर का ट्रक ड्राइवर लुधियाना में गिरफ्तार, अदालत ने किया था भगोड़ा घोषित
पुलिस ने उक्त आरोपित को फोकल प्वाइंट में ट्रांसपोर्ट से गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी के अनुसार आरोपित राजकुमार शाह उर्फ प्रवेश यूपी के जिला जौनपुर के गांव खुमारिया का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

लुधियाना, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के रहने वाले ट्रक ड्राइवर को लुधियाना पुलिस ने शनिवार काे गिरफ्तार किया है, जिसे अदालत में उपस्थित न होने पर भगोड़ा घोषित किया जा चुका था। थाना पीएयू के इलाके में नो एंट्री जोन में हेवी व्हीकल ले जाने वाले भगोड़े ड्राइवर राज कुमार शाह उर्फ प्रवेश को लुधियाना पुलिस के पीओ विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी एएसआइ गुलशन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित राजकुमार शाह पर जनवरी 2018 में थाना पीएयू में एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस काे उसकी लंबे समय से तलाश थी।
यह भी पढ़ें-लुधियाना के जमालपुर में नाबालिग लड़की से बीच सड़क पर छेड़छाड़, आरोपित नामजद
आरोप था कि राज कुमार शाह ने हैवी व्हीकल को नो एंट्री जोन में दाखिल किया था। अदालत ने जुलाई 2019 में उसे भगोड़ा करार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपित को फोकल प्वाइंट में ट्रांसपोर्ट से गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी के अनुसार आरोपित राजकुमार शाह उर्फ प्रवेश यूपी के जिला जौनपुर के गांव खुमारिया का रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस काे पूछताछ में कई खुलासे हाेने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।