लुधियाना के जमालपुर में नाबालिग लड़की से बीच सड़क पर छेड़छाड़, आरोपित नामजद
लुधियाना के जमालपुर इलाके में एक नाबालिग युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपित भामिया कलां की प्रेम कालोनी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है ।

लुधियाना, जेएनएन। एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में थाना जमालपुर की पुलिस ने एक आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित का नाम प्रेम कालोनी भामिया कलां निवासी अभिनंदन कपूर है। यह मामला पुलिस ने बच्ची की मां के बयानों पर दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी एक 13 वर्षीय बेटी है। 15 फरवरी को उसने अपनी बेटी को किराएदार को दूध देने के लिए भेजा था। रास्ते में आरोपित ने उसकी बेटी को पकड़कर उससे अश्लील हरकतें की। गाड़ियों की आवाज आने के चलते आरोपित डर गया और मौके से भाग गया। जिसके बाद उसकी बेटी ने घर आकर सारी बात उन्हें बताई। जिसके बाद उन्होंने शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने फिलहाल आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: दो आरोपित चोरीशुदा बाइक के साथ गिरफ्तार
कुछ दिन पहले चोरी किए हुए बाइक के साथ थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम न्यू हरगोबिंद नगर निवासी गुरमीत सिंह उर्फ पप्पा व लेबर कालोनी निवासी अमनप्रीत सिंह है। यह मामला पुलिस ने जनता नगर निवासी रवि शर्मा के बयानों पर दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 24 फरवरी को उसने अपना बाइक सब्जी मंडी के समीप खड़ा किया था जो कि आरोपितों ने चोरी कर लिया। जिसके बाद शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और आरोपितों को चोरी किए हुए बाइक के साथ धर दबोचा। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।