Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: NH पर कोहरे का कहर, फिर आपस में टकराए 15 वाहन; हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 12:12 PM (IST)

    लुधियाना के खन्ना में नेशनल हाईवे पर कोहरे का कहर दिखा। हाइवे पर करीब 15 वाहन कोहरे की वजह से आपस में टकरा गए। हादसा खन्ना-लुधियाना हाइवे पर गांव दहेडू के पास हुआ। इनमें एक बच्चों को लेकर टूर पर जा रही बस भी शामिल है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। इसे खुलवाने में पुलिस प्रयासरत है।

    Hero Image
    नेशनल हाइवे पर फिर कोहरे का कहर

    सचिन आनंद, खन्ना। खन्ना में हाइवे पर करीब 15 वाहन कोहरे की वजह से आपस में टकरा गए। हादसा खन्ना-लुधियाना हाइवे पर गांव दहेडू के पास हुआ। इनमें एक बच्चों को लेकर टूर पर जा रही बस भी शामिल है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। इसे खुलवाने में पुलिस प्रयासरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि दिवाली से अगले ही दिन 13 नवंबर को भी इसी तरह कोहरे ने हाइवे पर कहर बरपाया था। तब कई स्थानों पर 50 से अधिक वाहन हादसाग्रस्त हुए थे। उसके बाद शनिवार ही ऐसा दूसरा दिन था जब हाइवे को कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया था। विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से एक के बाद एक बड़े और छोटे वाहन आपस में टकरा गए।

    यह भी पढ़ें: खन्ना में पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान...सार्वजनिक स्थलों पर की जांच, यात्रियों के सामान भी खंगाले; शिवसेना नेता का सुरक्षाकर्मी गायब

    हादसे के शिकारों ने ही कई वाहन बचाए

    प्रत्यक्षदर्शियो जे अनुसार शनिवार तड़के जब कई वाहन हादसे के शिकार हुए तो उनमें सवार लोगों ने ही उतर कर हाइवे पर आ रहे अन्य वाहनों के चालकों को इशारे कर टकराने से बचाया। इस वजह से भी कई और वाहन हादसे के शिकार होने से बच गए। उसके बाद पुलिस ने पहुंच कर ट्रैफिक को नियंत्रित किया।

    यह भी पढ़ें: Ludhiana Crime News: अदालत से भागा शातिर लुटेरा, मॉडल टाउन थाना की SHO हुई सस्‍पेंड; जानिए क्‍या है पूरा मामला

    हादसे के बाद घबराए स्कूली बच्चे

    हादसे में शिकार हुई स्कूल बस में सवार बच्चे लुधियाना के एक स्कूल के थे। बच्चे कुरुक्षेत्र में टूर पर जा रहे थे। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं लेकिन हादसे के बाद बच्चे काफी घबरा गए। आसपास के गांवों के लोगों ने उनका हौंसला बढ़ाया। बच्चों को सड़क किनारे एक तरफ ले जाया गया। हादसे के शिकार एक टैम्पो में शीशा रखा था। करीब 4 लाख का यह शीशा टूट कर चूर हो गया।