Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Crime News: अदालत से भागा शातिर लुटेरा, मॉडल टाउन थाना की SHO हुई सस्‍पेंड; जानिए क्‍या है पूरा मामला

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 08:52 AM (IST)

    Ludhiana Crime News पंजाब के लुधियाना में अदालत से लुटेरा भाग गया। थाना मॉडल टाउन की प्रभारी को गुरशिंदर कौर सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि लुटेरे को 20 मिनट में काबू कर लिया गया था। फिर भी इसे थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर की लापरवाही माना गया और पुलिस कमिश्नर ने उसे सस्पेंड कर दिया। मामले में एक आरोपित संदीप सिंह फरार है।

    Hero Image
    लुधियाना में अदालत से भागा शातिर लुटेरा (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में लूट की कोशिश के आरोपित को पेश करने के दौरान फरार होने पर थाना मॉडल टाउन की प्रभारी को गुरशिंदर कौर सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि लुटेरे को 20 मिनट में काबू कर लिया गया था। फिर भी इसे थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर की लापरवाही माना गया और पुलिस कमिश्नर ने उसे सस्पेंड कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी पर पहले भी लगते रहे हैं आरोप

    मॉडल टाउन एरिया में लगातार बढ़ रही छीना झपटी की घटनाओं और पीड़ितों की सुनवाई नहीं होने का भी थाना प्रभारी पर पहले आरोप लगता रहा था। शनिवार शाम को मॉडल टाउन क्षेत्र में मनीएक्सचेंज की दुकान में लूट की कोशिश हुई थी। दुकानदार ने लोगों की सहायता से अमृतसर के गुरु गोबिंद सिंह नगर मजीठा रोड शशिपाल और शहीद भगत सिंह नगर दुगरी निवासी जरनैल सिंह को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: Punjab Crime: फैक्‍टरी से आ रहे कारोबारी का लुटेरों ने किया अपहरण, पुलिस ने किया पीछा तो मार दी गोली; जानिए क्‍या है पूरा मामला

    पुलिस ने दोनों को एक दिन की रिमांड पर लिया

    मामले में एक आरोपित संदीप सिंह फरार है। रविवार को पुलिस पकड़े गए दोनों लुटेरों को पेश करने के लिए अदालत में पहुंची। इस दौरान जरनैल सिंह थाना प्रभारी की मौजूदगी में फरार हो गया था। हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया। अब तक की जांच में सामने आया है कि शशि पाल के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर आने के बाद अदालत में पेश नहीं हुआ और उसे वहां पर भगोड़ा करार दिया गया है। पुलिस ने दोनों को एक दिन के रिमांड पर लिया है।

    वहीं पुलिस को दिए बयान में फेस-1 अर्बन एस्टेट दुगरी निवासी सरबजीत सिंह ने बताया कि 18 नवंबर की शाम के 5:15 बजे वह और उसका भाई परमिंदरजीत सिंह सेखों माटा पैलेस के पास अपने कार्यालय में थे। तभी तीन अज्ञात लोग नोट बदलवाने के बहाने उनके कार्यालय में घुसे।

    यह भी पढ़ें: Ludhiana: दीपावली के बाद छाया कोहरा, लुधियाना-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दर्जन से अधिक वाहन टकराए; कई घायल

    हमला कर किया जख्‍मी

    उसने बताया कि उन लोगों में से एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकाली तो दूसरे व्यक्ति ने दातर निकाल ली और उन पर दातर से हमला कर जख्मी कर दिया। तभी उन्होनें शोर मचाया तो मार्केट के लोग और राहगीर इकट्ठे हो गए, तभी दोनों लुटेरों को पकड़ा गया था। इसमें जरनैल सिंह शनिवार को भी भीड़ से खिसक गया था, लेकिन उसे बाद में पकड़ लिया गया था।