Ludhiana Crime: पुलिस कांस्टेबल की रिवाल्वर से प्रेमिका ने खुद काे गाेली मारी, बर्थडे पार्टी के बाद हुआ था झगड़ा
Ludhiana Crime न्यू प्रेम नगर एरिया में किराये पर रहती युवती की संदिग्ध हालातों में सिर पर गोली लगने से मौत हो गई है। बुधवार को सुखविंदर सिंह की जन्मदिन पार्टी के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ था।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर के न्यू प्रेम नगर एरिया में किराये पर रहती युवती की संदिग्ध हालातों में सिर पर गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने युवती के पिता के बयान पर उसे आशिक कांस्टेबल सुखविंदर सिंह समेत दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतका की शिनाख्त मनदीप कौर निवासी गांव झंडू जीरा के तौर पर हुई है। वह न्यू प्रेम नगर में किराये का मकान लेकर रहती थी और कांस्टेबल सुखविंदर सिंह का उसके पास आना जाना था।
मोबाइल पर पैसे खर्च करने काे लेकर विवाद
बुधवार को सुखविंदर सिंह की जन्म दिन पार्टी के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ था। मनदीप कौर ने सुखविंदर सिंह गिफ्ट के तौर पर मोबाइल फोन दिया था ओर दोनों में इसको लेकर झगड़ा भी हुआ था। मुलाजिम इस बात को लेकर खफा था कि उसने मोबाइल पर पैसे क्यों खर्च किए हैं और इसे लेकर पार्टी के दौरान भी झगड़ा हुआ था।
लुधियाना में बुजुर्गों के लिए घरों में हेल्थ केयर का काम करती थी मनदीप काैर
जानकारी के अनुसार मनदीप कौर ने बीएससी की हुई थी और वह लुधियाना में बुजुर्गों के लिए घरों में हेल्थ केयर का काम करती थी। उसने न्यू प्रेम नगर में एक घर किराये पर लिया हुआ था और वहीं रह रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह सुखविंदर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थी और वह दोनों अकसर यहां पर रहते थे। इस दो कमरे के मकान में उसके साथ तन्नू नामक छात्रा भी रहने आई हुई थी।
बुधवार की रात को सुखविंदर सिंह का जन्मदिन की पार्टी यहीं पर की गई थी। जिसमें सुखविंदर सिंह के कुछ अन्य पुलिस मुलाजिम दोस्त भी शामिल हुए थे। पार्टी के बाद ज्यादातर लोग वहां से चले गए थे, जबकि उसका साथी नोनी नामक पुलिस मुलाजिम वहीं तन्नू के पास रुक गया था। एक कमरे में तन्नू और नोनी रुके हुए थे और दूसरे मे सुखविंदर सिंह, मनदीप कौर के साथ मौजूद था। सुबह करीबन ढ़ाई बजे अचानक से रिवालवर से चली गोली के बाद सभी उठ गए थे। जैसे ही सभी सुखविंदर के कमरे में पहुंचे तो वह चिल्ला रहा था कि देखो लड़की ने क्या कर लिया। वह सभी उसे लेकर दयानंद मेडिकल कालेज पहुंचे थे, यहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
पिता के बयान पर आपराधिक मामला दर्ज
घटना का पता लगने के बाद युवती के पिता रछपाल सिंह ने पुलिस के समक्ष आशंका जाहिर की है कि सुखविंदर सिंह ने उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए होंगे जब उसकी बेटी ने विरोध किया तो उसके सिर में गोली मार दी गई। इस वारदात में नोनी और तन्नू भी शामिल हैं। पुलिस ने रछपाल सिंह के ब्यान पर सुखविंदर सिंह, नोनी व तन्नू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस कमिश्नर डा कौस्तुभ शर्मा का कहना है कि हमने युवती के पिता के बयान पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। मगर फोरेंसिक टीमों की तरफ से जुटाए गए सबूत और पोस्ट मार्टम करवाकर इसकी जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
परिवार को मनाने में जुटे रहे अधिकारी
मनदीप कौर का परिवार बाद दोपहर लुधियाना पहुंचा था ओर उनकी तरफ से शुरू से ही हत्या की आशंका जताई जा रही थी। मगर बर्थडे पार्टी में दर्जन के करीब पुलिस मुलाजिम ही शामिल हुए थे और मामला दर्ज करने के बाद सभी पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है, इसके डर से पुलिस उन्हें मनाने में जुटी हुई थी। पुलिस ने परिवार को मनाने का प्रयास किया कि वह 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई होने दें और बाद में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई बढ़ा दी जाएगी। मगर युवती के पिता इस पर माने नहीं और आखिर देर रात पुलिस को हत्या का मामला दर्ज करना पड़ा है।
खुदकुशी बताती रही पुलिस, शव तक मोर्चरी में नहीं रखवाया
पुलिस सुबह से इसी थ्यूरी पर काम कर रही थी कि दोनों में गिफ्ट के मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था और इसी कारण मनदीप कौर ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई अमल में लानी भी शुरू कर दी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि युवती का अपने परिवार के साथ भी झगड़ा था ओर इसी लिए वह परेशान थी और प्रेमी के साथ झगड़े के बाद उसने यह कदम उठाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।