Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में संदिग्ध हालत में पिता की मौत, बेटी ने कहा-मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मारा

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:14 PM (IST)

    लुधियाना के रायकोट रोड पर किशनजीत सिंह की संदिग्ध मौत हो गई। बेटी ने मां और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर अस्पताल में भी प्रदर्शन किया। बेटी ने एंबुलेंस रोककर विरोध जताया। पत्नी ने आरोपों को गलत बताया जबकि भांजे ने शव पर चोटों के निशान होने का दावा किया।

    Hero Image
    बेटी ने मां पर लगाया पिता की हत्या करने का आरोप।

    संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। रायकोट रोड स्थित मोहल्ला अजीत नगर के निवासी किशनजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। किशनजीत सिंह की बेटी मनप्रीत कौर ने आरोप लगाया कि उसकी मां सरबजीत कौर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। किशनजीत का शव उसके घर में पंखे से लटका हुआ मिला, जिसे पुलिस के आने से पहले ही उसकी पत्नी ने उतार दिया।

    इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर सिविल अस्पताल में दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिससे भारी हंगामा हुआ और महिलाओं के बीच हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो गई।

    जब शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लाया गया, तो मृतक की बड़ी बेटी ने एंबुलेंस को रोक दिया और मोहल्लावासियों के साथ मिलकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। बेटी का आरोप, पहले पिता की हत्या की फिर शव फंदे से लटकाया मनप्रीत के अनुसार, उसके पिता ने कई बार दूसरों के फोन से मदद मांगी थी और कहा था कि उन्हें ये लोग मार डालेंगे।

    मनप्रीत का कहना है कि पहले पिता की हत्या की गई और फिर शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। पत्नी ने कहा, शव फंदे लटकता देखा तो घबराकर नीचे उतारा पत्नी सरबजीत कौर का कहना है कि जब उसने पति को फंदे से लटकता देखा, तो वह घबरा गई और तुरंत फंदा काटकर नीचे उतार लिया। उस पर लगाए आरोप बिल्कुल गलत हैं।

    मृतक के भांजे ने कहा, कपड़े फटे थे, शव पर चोट के निशान थे मृतक के भांजे अजय कुमार ने बताया कि शव पर चोटों के निशान थे और कपड़े फटे हुए थे। उसने 112 पर काल कर पुलिस को हत्या की आशंका जताई, लेकिन पुलिस ने बिना गहराई से जांच किए ही धारा 174 के तहत कार्रवाई कर दी।