Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगराओं रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jan 2021 10:01 PM (IST)

    कृषि सुधार कानून के विरोध में जगराओं रेलवे स्टेशन पार्क में 115 दिनों से चल रहा धरना रविवार को भी जारी रहा।

    Hero Image
    जगराओं रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना जारी

    जागरण संवाददाता, जगराओं : कृषि सुधार कानून के विरोध में जगराओं रेलवे स्टेशन पार्क में 115 दिनों से चल रहा धरना रविवार को भी जारी रहा। धरने में झांसी चौक मार्केट के दुकानदार व मोहल्ला न्यू आत्म नगर की महिलाएं भूख हड़ताल में शामिल हुई। इनमें राकेश कुमार स्याल, सुखविदर सिंह प्लाहा, साहिल मेहरा, संजीव कुमार, हरीश कुमार, गगन खन्ना, मनजीत कौर, जसविदर कौर शामिल थे। मास्टर धर्म सिंह सुजापुर ने मंच का संचालन किया। सबसे पहले बीते दिनों दिल्ली बार्डरों पर जान गवां चुके पांच किसानों की आत्मिक शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर पूर्व रोडवेज कर्मचारी नेता जगदीश सिंह, पूर्व अध्यापक जसवंत सिंह कलेर, किसान नेता हरचंद सिंह ढोलन, ग्रामीण मजदूर यूनियन मशाल के नेता मदन सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को दिल्ली में आने की किसानों को इजाजत देने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली ट्रैक्टर परेड संसारभर में एक नया इतिहास बनेगा। इस मौके पर बलजीत सिंह, प्रो. सरबजीत सिंह, जसविदर कौर मोही, मास्टर हरबंस सिंह बहादुरके उपस्थित थे। इस दौरान रूमी गांव की दो लड़कियां हरमन व जैसमीन, गुरतेज सिंह हठूर, लखवीर सिंह सिद्धू व सतपाल ने इंकलाबी गीत पेश किए। 26 जनवरी को रेल पार्क में ललकार रैली की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें