DAP खाद न मिलने पर किसानों ने खन्ना-समराला रोड पर लगाया जाम, मार्कफेड दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
खन्ना में शनिवार को किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल डीएपी खाद की पर्याप्त मात्रा ना मिलने से नाराज किसानों ने मोर्चा खोल दिया। किसानों ने समस्या का हल न होने पर अनिश्चितकाल जाम करने की चेतावनी दी है।

सचिन आनंद, खन्ना। डीएपी खाद की पर्याप्त मात्रा ना मिलने से नाराज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मार्कफेड के समराला रोड स्थित दफ्तर पर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। करीब दो घंटे लगे इस जाम के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
किसानों ने परिवारों के साथ सड़क पर बैठने की दी चेतावनी
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिलाया तो मामला कुछ शांत हुआ। हालांकि किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो वे परिवारों के साथ सड़क पर बैठ जाएंगे। इस बार का जाम अनिश्चितकाल के लिए होगा।
फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी खन्ना
किसान मनजोत सिंह मोनू, इंद्रपाल सिंह और दविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी खाद नहीं मिल रही है। इस कारण फसल बीजने में देरी हो रही है। इससे उनका काफी नुकसान हो रहा है। पहले भी वे बहुत नुकसान झेल चुके हैं। जाम लगने के बाद डीएसपी खन्ना विलियम जेजी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
शाम तक सोसायटी को खाद देने का वादा
उन्होंने मार्कफेड के अधिकारियों से भी बात की। इसके बाद किसानों की समस्या को लेकर फोन पर एसडीएम मनजीत कौर से बात की। शाम तक सोसायटी को खाद देने का वादा मिलने पर ही धरना खत्म किया गया।
यह भी पढ़ेंः- 9 साल के विवान ने रोबोट बना रिकार्ड में नाम रजिस्टर्ड करवाया
जागरण संवाददाता, लुधियाना: शहर के 9 वर्षीय बच्चे ने तीन महीने में बम निरोधक रोबोट तैयार कर दिया। उम्मीद है कि यह रोबोट सेना व पुलिस की मदद करेगा। 9 वर्ष की आयु में विवान सिंह भोगल ने बम निरोधक रोबोट तैयार कर इंडिया बुक आफ रिकाडर्स में अपना नाम रजिस्टर्ड करवा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।